ठग इन दिनों फर्जी एडवाइजरी कंपनी के नाम पर कपल गिट, केवाईसी अपडेट, सिम बंद करने, जीरो इंट्रेस्ट लोन, ऑनलाइन सेल, एक्सचेंज ऑफर आदि तरीकों से वेब एड्रेस भेजकर या कॉल कर वारदात कर रहे हैं। साइबर पुलिस की हेल्प डेस्क शाखा के पास प्रतिदिन कई शिकायतें पहुंच रही है। इनमें से कई मामले त्योहारी सीजन में ठगी के हैं।
पीपलू थानाधिकारी राजेंद्र, झिराना थानाधिकारी हीरामन मीना ने बताया कि आमजन दीपावली संबंधित अनजान वेब एड्रेस पर क्लिक न करें। इससे मोबाइल और वाट्सऐप हैक हो सकता है। आपकी निजी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच सकती है और आप बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। त्योहारी सीजन में ऑफर के बहाने बड़ी बैंक या कंपनियों के नाम पर अज्ञात फोन कॉल पर जानकारी न दें।
आपके नंबर पर किसी पुलिस अधिकारी के नाम से फोन आए तो कतई घबराएं नहीं। तत्काल नजदीकी थाने पर सूचना दें। डिजिटल अरेस्ट करने के लिए बदमाश पुलिस और टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सदस्य बनकर फोन करते हैं। वे धमकाते हैं कि आपकी सिम बंद हो जाएगी। आप सावधान रहें, क्योंकि कोई भी कंपनी फोन लगाकर सिम बंद नहीं करती है।