यह है पूरा मामला ( Tonk Crime News ) पुरानी टोंक थाना प्रभारी ( Tonk Police ) बंशीलाल ने बताया कि मृतक शाखा प्रबंधक लक्ष्मीनारायण (59) पुत्र गिरधारीलाल बैरवा है। वह सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक उनियारा शाखा में प्रबंधक था। सोमवार रात को उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन ( Suicide By Poison ) कर लिया। देर रात उसे परिजनों ने सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।
सुसाइड नोट में लिखी है ये बात… थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लक्ष्मीनारायण की ओर से लिखा सुसाइड नोट पुलिस को दिया है। इसमें लिखा है कि लक्ष्मीनारायण के खिलाफ बैंक में किसी मामले की जांच चल रही है। इस मामले में वह बेकसूर है। उसका किसी भी प्रकार की किसी गड़बड़ में हाथ नहीं है। बल्कि मामले में बैंक के ही दो अन्य कर्मचारियों का हाथ हैं। ऐसे में मैं बेकसूर हूं। अब मेरे परिवार को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जाए। थाना प्रभारी ने कहा कि सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है।