scriptराजस्थान के ‘बेस्ट क्वालिटी’ के पशु अब जाएंगे महाराष्ट्र, एमओयू साइन | Animals of advanced breed will reach Maharashtra, MoU signed, Rajasthan News | Patrika News
टोंक

राजस्थान के ‘बेस्ट क्वालिटी’ के पशु अब जाएंगे महाराष्ट्र, एमओयू साइन

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर एवं डॉ विनोद कदम प्रधान अन्वेषक एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर अविकानगर की ओर से एक एमओयू पर साइन किया गया।

टोंकJun 05, 2023 / 12:27 pm

Kirti Verma

photo_6334621074616072269_x.jpg

मालपुरा. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर एवं डॉ विनोद कदम प्रधान अन्वेषक एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर अविकानगर की ओर से रविवार क़ो अन्नासाहेब शिंदे फाउंडेशन के अनिल शिंदे, किरण पटवार्धन और स्वाति पटवार्धन के साथ एक एमओयू पर साइन किया गया। एमओयू का उद्देश्य अविकानगर संस्थान के भेड़-बकरी व खरगोश की उन्नत तकनीकीयों और उन्नत नस्ल के पशु को महाराष्ट्र के लोगों तक पहुंचाने पर काम करना है।

यह भी पढ़ें

इस क्षेत्र में नागौर जिले के लोगों ने कर दिया कमाल, जानिए क्या है मामला

निदेशक तोमर ने महाराष्ट्र के पुण्याश्लोक अहिल्या देवी भेड़ एवं बकरी कारपोरेशन, पुणे के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शशांक कुंबले और उनकी टीम के कार्यालय पर भी भ्रमण किया। दोनों संस्थानों की भेड़ बकरी एवं खरगोश की उन्नत तकनीकों के आदान-प्रदान पर विचार विमर्श किया गया।

Hindi News / Tonk / राजस्थान के ‘बेस्ट क्वालिटी’ के पशु अब जाएंगे महाराष्ट्र, एमओयू साइन

ट्रेंडिंग वीडियो