टोंक

Rajasthan : ‘ड्रेस कोड’ विवाद के बीच अब ‘रेडीमेड यूनिफॉर्म’ को लेकर जारी हुए ये आदेश

Rajasthan News : प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को भी अब रेडिमेड यूनिफॉर्म मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से इसके आदेश जारी करने बाद इनका वितरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। ड्रेसों के बंडल परियोजना कार्यालयों को आवंटित किए जा चुके हैं।

टोंकFeb 01, 2024 / 09:20 am

Kirti Verma

Rajasthan News : प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को भी अब रेडिमेड यूनिफॉर्म मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से इसके आदेश जारी करने बाद इनका वितरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। ड्रेसों के बंडल परियोजना कार्यालयों को आवंटित किए जा चुके हैं। सरकारी स्कूलों की तर्ज पर आंगनबाड़ी में अध्ययनरत 3 से 6 साल तक के नामांकित बच्चों को स्कूल ड्रेसें मिलेंगी। इससे टोंक जिले के 1486 आंगनबाड़ी के 29760 बच्चे लाभांवित होंगे। अब तक सरकारी स्कूलों के बच्चों को केवल यूनिफार्म का कपड़ा मिलता है, जबकि आंगनबाड़ी के नामांकित बच्चों को पहली बार ही रेडिमेड दो-दो ड्रेसें मिलेगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रदेश में कुल स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्राें की संख्या 55,816 और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या 6,204 है।

इन जिलों में कितनी यूनिफॉर्म मिली
आंगनबाड़ी केंद्रों एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शाला पूर्व शिक्षा के अंतर्गत पंजीकृत 3 से 4 वर्ष के 12940, 4 से पांच वर्ष के 12229, पांच से 6 वर्ष के 4591 बच्चे नामांकित हैं। जिले में 29760 नामांकित है। जिले को कुल 59520 ड्रेसें आवंटित हुई है। जबकि सवाईमाधोपुर, करौली व दौसा जिलों में कुल चिह्नि एक लाख 25 हजार 646 बच्चों के लिए 2 लाख 51 हजार 292 हजार ड्रेसें आवंटित हुई है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के सस्ते होने को लेकर आई बड़ी खबर, पूरी होगी PM Modi की एक और गारंटी!



125.80 करोड़ रुपए का बजट खर्च
योजना के तहत पूरे प्रदेश में करीब 125.80 करोड़ रुपए का बजट खर्च हुआ है। प्रत्येक बच्चे को 2 सेट रेडीमेड यूनिफॉर्म (दो टी-शर्ट एवं दो पेन्ट) उपलब्ध करवाई जाएगी। राज्य में 62 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। इनके लगभग 16.89 लाख बच्चों को यूनिफॉर्म दी जाएंगी।

आचार संहिता के चलते अटका था वितरण
गौरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के करीब 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को 2-2 सेट यूनि फॉर्म देने की घोषणा की थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण वितरण अटक गया था। अब चुनाव के बाद नई राज्य सरकार से आदेश मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने इन यूनिफार्म को वितरण करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सभी जिलों से आई डिमांड के अनुसार प्रति बालक-बालिका दो-दो रेडिमेड यूनिफार्म भिजवाना शुरू कर दी हैं। यहां जिला मुख्यालय पर जिले के 1486 आंगनबाड़ी में नामांकित 29760 बच्चों की यूनिफार्म भिजवा दी है।


यह भी पढ़ें

विदेशी पक्षियों को भा रहा राजस्थान का ये डैम, 9 संकट ग्रस्त प्रजातियां भी मिली

टोंक जिले में ब्लॉकवार कितने बच्चों को मिलेगी यूनिफार्म
ब्लॉक- बच्चे
अलीगढ – 84280
देवली – 4439
मालपुरा- 4613
निवाई – 4291
टोडारायसिंह- 3961
टोंक सिटी – 1792
टोंक ग्रामीण – 6384

इन जिलों में इतने बच्चों को फायदा
सवाईमाधोपुर- 33672
करौली- 50205
दौसा – 41769


आंगनबाड़ी में बच्चों को भी दो-दो ड्रेस मिलेगी। ड्रेसें जिला मुख्यालय पहुंच गई है। वितरण के लिए कार्ययोजना बनाकर ब्लॉक वार परियोजना कार्यालय में भेज दी हैं। फरवरी के पहले सप्ताह तक सभी केंद्रों को वितरित कर दी जाएगी।
सरोज मीणा, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, टोंक

Hindi News / Tonk / Rajasthan : ‘ड्रेस कोड’ विवाद के बीच अब ‘रेडीमेड यूनिफॉर्म’ को लेकर जारी हुए ये आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.