read more:Municipal elections 2019: बहुमत के लिए कांग्रेस को 4 व भाजपा को 8 की जरूरत, सभापति चुनने के लिए 31 मतों की आवश्यकता अजय मिश्रा को यह सम्मान उनके कला एवं कला शिक्षा में योगदान हेतु प्रदान किया जाएगा। इस कला गुरु सम्मान की सूचना कार्यक्रम समन्वयक धीरज खरे झांसी ने पत्र द्वारा भेज कर की। पुरुस्कार दिनांक 29 नवम्बर को राजकीय सभागार झांसी में प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर द्वितीय बुंदेलखंड राष्ट्रीय वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा हैं जिसमें भारत के विभिन्न अंचलों के कलाकार प्रतिभाग कर रहें हैं। अजय मिश्रा को सम्मानित किए जाने की सूचना मिलने पर बनास कलाकार समूह के समस्त कलाकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
read more:चारों विभाग भी हो रहे नाकाम साबित, दिन-रात दौड़ रहे है बजरी से भरे वाहन
देशभर से आए हैं २५० चित्रकार, कला का प्रदर्शन कर रहे
टोंक. अंतरंग कला एवं एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी की ओर से अभिज्ञान कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय कलापर्वमें देशभर से आए चित्रकार कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। वे देशभर की समस्याओं का चित्रों के माध्यम से सामने ला रहे हैं। कलापर्वमें दिल्ली, मुम्बई, पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत प्रदेश के कईजिलों से करीब २५० चित्रकार आए हैं। कलापर्वका समापन सोमवार को होगा।
देशभर से आए हैं २५० चित्रकार, कला का प्रदर्शन कर रहे
टोंक. अंतरंग कला एवं एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी की ओर से अभिज्ञान कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय कलापर्वमें देशभर से आए चित्रकार कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। वे देशभर की समस्याओं का चित्रों के माध्यम से सामने ला रहे हैं। कलापर्वमें दिल्ली, मुम्बई, पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात समेत प्रदेश के कईजिलों से करीब २५० चित्रकार आए हैं। कलापर्वका समापन सोमवार को होगा।
read more:तीन माह से बंद गहलोद-टोंक मार्ग हुआ शुरू, बीसलपुर बांध के पानी से क्षतिग्रस्त हुई बनास में रपट की मरम्मत कर रास्ता किया चालू वनस्थली विद्यापीठ की डॉ. अनुपमा शुक्ला ने बताया कि देश में नई पीढ़ी का रुझान चित्रकला की ओर बढ़ा है। चित्रकार चित्रों के माध्यम से मन की भावनाओं को लोगों के सामने रखता है। कला पर्व में चित्रकार उदितनारायण बैसला फरीदाबाद, वीवी रमण बिलासपुर छत्तीसगढ़, नानजी राठौड़ कच्छ गुजरात, वैशाली परवाने वर्धा महाराष्ट्र, सुषमा पमनेजा जलंधर पंजाब, रजनी दिल्ली, मंजू प्रजापति ऋषिकेश उत्तराखंड समेत अन्य शहरों से चित्रकार आए हैं। इस दौरान कला पर्व संयोजक डॉ. हनुमानसिंह, अनु दासोत, पुष्पेन्द्र जैन, राजेश, माला सोनी, महेश गुर्जर, अजय मिश्रा, नरेन्द्र साहू, यावर हबीब व पुष्पेन्द्र सिंह नरुका समेत अन्य मौजूद थे।