अग्रवाल समाज चौरासी के अध्यक्ष अनिल जैन सूराशाही ने बताया कि पिछले दिनों डिग्गी में संगठन की ओर से अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें 359 अग्र वरिष्ठ नागरिकों के विवाह की स्वर्ण जयंती और हीरक जयंती को सामूहिक रूप से उत्सव के रूप में मनाया गया। बीस हजार से अधिक समाज बंधुओं व वरिष्ठजनों के परिजनों की मौजूदगी में यह आयोजन हुआ था।
……………………………………….. क्रिकेट प्रतियोगिता: उद्घाटन मैच में डारडातुर्की रही विजेता
पीपलू. उपखंड क्षेत्र के बगड़ी में विजयगढ़ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि भामाशाह एवं समाजसेवी प्रहलादनारायण बैरवा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रहलादनारायण बैरवा ने कहा कि खेल से मनुष्य का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि सरपंच श्योजीराम चौधरी, समाजसेवी परसराम जाट, लादूलाल आंटोली, एडवोकेट भरत यादव, ब्लॉक कांग्रेस सचिव हनुमान डोई आदि ने भी खिलाडिय़ों को संबोधित किया। उद्घाटन मैच में डारडातुर्की रही विजेता
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डारडातुर्की व अनवरपुराखेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें डारडातुर्की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। प्रतियोगिता के गिरिराज शर्मा ने बताया कि अनवरपुराखेड़ा टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 60 रन बनाए। सबसे अधिक राशिद ने 22 रन बनाए।
वहीं डारडातुर्की ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया। डारडातुर्की की और से नदीम ने सबसे अधिक 36 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता हैं।