टोंक

Naresh Meena Slap Case: थप्पड़कांड के बाद समरावता गांव पहुंचीं कलक्टर, कर दिया बड़ा एलान, जानें

Thappad Kand: जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के साथ घटना स्थल समरावता गांव पहुंची। जहां कलक्टर ने गांव में हुए नुकसान व मतदान केंद्र सहित बवाल में जले वाहनों का जायजा लिया।

टोंकNov 16, 2024 / 08:37 am

Rakesh Mishra

SDM Thappad Kand: समरावता गांव में हुए बवाल के बाद गिरफ्तार नरेश मीना को कोर्ट में पेश करने को लेकर लेकर लोगों की निगाहें न्यायालय के निर्णय पर टिकी रहीं। दिनभर यही चर्चा रही कि नरेश को कितने दिन न्यायिक अभिरक्षा या पुलिस रिमांड पर भेजा। पुलिस ने गिरफ्तार निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट निवाई में पेश किया। जहां उसे 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। जबकि मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों को व्यक्तिगत न्यायालय में पेश किया गया।

ग्रामीणों की मांग होगी पूरी

टोंक जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के साथ घटना स्थल समरावता गांव पहुंची। जहां कलक्टर सौम्या झा ने गांव में हुए नुकसान व मतदान केंद्र सहित बवाल में जले वाहनों का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर सौम्या झा ने ग्रामीणों से बातचीत की और घटना की जानकारी ली।
कलक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी जो भी मांग है वो आचार संहिता के बाद पूरी कर दी जाएगी। साथ ही कहा कि गांव में जो भी नुकसान हुआ है उसके लिए सरकार को रिपोर्ट पेश कर अवगत करवाया जाएगा और उचित मुआवजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।
यह भी पढ़ें

SDM Thappad Kand: क्या समरावता गांव में हुई थी जबरदस्ती वोटिंग? एसडीएम ने कलक्टर का नाम लेकर किया बड़ा खुलासा

महिलाओं ने घेरा पुलिस वाहन

जिला कलक्टर समरावता गांव में ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद मौके से जाने के बाद महिलाओं ने नगरफोर्ट थाना एसएचओ घासी लाल के वाहन का घेराव कर रुकवा लिया।
यह भी पढ़ें

Naresh Meena Slap Case: समरावता थप्पड़ कांड में बड़ा अपडेट, SDM अमित चौधरी ने नरेश मीना को लेकर कही ऐसी बात

गिरफ्तार किए गए गांव युवकों को छुड़वाने की मांग की। एसएचओ घासीलाल मीना ने आश्वासन देते हुए कहा कि मदद करेंगे। निर्दोष को नहीं फंसाया जाएगा। जो वास्तविकता में आरोपी है उनके संबंध में ही कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें

Naresh Meena: कलक्टर फोन करते-करते थक गईं, नरेश मीना ने नहीं दिया जवाब, SDM थप्पड़ कांड में एक और खुलासा

Hindi News / Tonk / Naresh Meena Slap Case: थप्पड़कांड के बाद समरावता गांव पहुंचीं कलक्टर, कर दिया बड़ा एलान, जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.