थानाप्रभारी नरेश कंवर ने बताया की आरोपी चांदसिंहपुरा निवासी प्रधान गुर्जर है। पिता की ओर से दर्ज मामले में बताया की पहले तो आरोपी प्रधान ने उसकी बीस वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया और इसी दौरान उसके अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए और उसके साथ बलात्कार करता रहा।
read more: video: बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया में छलके मेघ, त्रिवेणी का बढ़ा गेज, पन्डेर पुलिया का गेज बढकऱ हुआ ढ़ाई मीटर इसके बाद 19 जुलाई को युवती का पेट दर्द हुआ तो आरोपी प्रधान ने दर्द कम करने की टेबलेट की जगह जहर की गोली दे दी। युवती की तबीयत खराब होने पर पिता उसे दूनी अस्पताल लेकर आया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने टोंक व बाद में जयपुर रैफर कर दिया। इस दौरान बीच मार्ग में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया की मामला दर्ज कर जांच देवली उपाधीक्षक नानगराम मीणा को सौंपी गई है।
read more:धारीवाल पर उन्हीं के घर में कटारिया का तंज, भले व्यक्ति हैं..कुछ भी बोल देते हैं हत्या के मामले में नामजद 3 आरोपी गिरफ्तार निवाई. पराणा गांव में गत दिनों हुए आपसी झगड़े में बरोनी पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देशों पर गठित पर टीम का नेतृत्व करते हुए बरोनी थानाधिकारी रामकृष्ण जाट ने आरोपियों को रिश्तेदारों के यहां से दबिश मारकर रामनिवास जाट की हत्या करने के मामले में लादूलाल पुत्र किशन जाट, प्रहलाद पुत्र किशन जाट और इन्द्र पुत्र प्रहलाद जाट को गिरफ्तार किया हैं।
read more:खसरा-रूबेला इंजेक्शन लगाने के बाद चार बालिकाओं की तबीयत बिगड़ी खेत में मवेशी घुसने को लेकर हुए विवाद में दोंनों पक्षों के 7 लोग गंभीर घायल हो गए थे और उपचार के दौरान एक मृत्यु हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया हैं, जिनमें से बुधवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज
निवाई. गांव गुंसी में एक महिला से छेड़छाड़ करने और उसके परिवारजनों से मारपीट करने का मामला सदर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ हैं। पुलिस ने बताया कि गुंसी ग्यारसीलाल पुत्र रामनारायण प्रजापत ने मुकदमा दर्ज करवाया कि गुरुवार को गुंसी निवासी बाबूलाल पुत्र छीतर, राजेश, विष्णु और पुत्र लक्ष्मीनारायण ने घर में घुसकर उसकी पुत्र वधु के छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में ग्यारसीलाल, रामवतार और छोटीदेवी घायल हो गए। छोटीदेवी की हालात चिंताजनक होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया।
निवाई. गांव गुंसी में एक महिला से छेड़छाड़ करने और उसके परिवारजनों से मारपीट करने का मामला सदर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ हैं। पुलिस ने बताया कि गुंसी ग्यारसीलाल पुत्र रामनारायण प्रजापत ने मुकदमा दर्ज करवाया कि गुरुवार को गुंसी निवासी बाबूलाल पुत्र छीतर, राजेश, विष्णु और पुत्र लक्ष्मीनारायण ने घर में घुसकर उसकी पुत्र वधु के छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में ग्यारसीलाल, रामवतार और छोटीदेवी घायल हो गए। छोटीदेवी की हालात चिंताजनक होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया।