हाइवे पर टायर डाल लगाई आग
नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने ट्रैक्टर के टायरों और सूखी लड़कियों को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस का भारी जाप्ता मौके पर पहुंच चुका है। पुलिसकर्मियों ने पानी डालकर पहले ही आग को बुझाया। इसके बाद जले टायरों को हाइवे से हटाया। वहीं समर्थकों ने खेती में काम आने वाले लोहे के भारी भरकम औजारों को भी रख दिया था। पुलिस ने सभी चीजों को स्टेट हाइवे से हटाकर रास्ता खुलावाया।छावनी में बदला गांव
इसके बाद दूसरी जगह फिर से उनियारा-नैनवा हाइवे को जाम कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर जाम को खुलवाया। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को मतदान के दौरान समरावता गांव में मतदान केंद्र के बाहर नरेश मीना ने मालपुरा उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में मतदान समाप्त होने के पश्चात नरेश मीना के समर्थक एकत्रित हो गए। यह भी पढ़ें