विधायक ने यह बात बनेठा में आयोजित किसान सेवा केन्द्र सह विलेज सेन्टर एवं भू-अभिलेख सूचना केन्द्र के लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। अध्यक्षता कर रही प्रधान ममता जाट ने केन्द्र के माध्यम से किसानों को खेती-बाड़ी की उन्नत तकनीक का लाभ उठाने को कहा। विशिष्ट अतिथि हंसराज धाभाई, सरपंच नरेन्द्रकुमार सैनी, सचिव राजेन्द्र शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रवीण सैन ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने शराब का ठेका गांव से दूर स्थान्तरित करने, खाद्य योजना का लाभ दिलाने की मांग की। प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास देवली . राजकीय महाविद्यालय देवली में विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास किया। प्राचार्य ललिता मलिन्दा ने बताया कि रमसा के तहत बनने वाले भवन का विधायक गुर्जर, पालिकाध्यक्ष रेखा जैन आदि ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया।
इस मौके पर विकास समिति सदस्य यज्ञेश दाधीच, पीसी जैन, आरपी धाकड़, छात्रसंघ अध्यक्ष जुगराज मीणा, उपाध्यक्ष दीपक बैरागी आदि उपस्थित थे।