scriptतीन घंटे चला ऑपरेशन, टोंक सआदत अस्पताल में पहली बार हुई एसिटेबुलम सर्जरी | Acetabulum surgery done for the first time in Tonk Saadat Hospital | Patrika News
टोंक

तीन घंटे चला ऑपरेशन, टोंक सआदत अस्पताल में पहली बार हुई एसिटेबुलम सर्जरी

सआदत अस्पताल में पहली बार ऑर्थो ट्रॉमा वार्ड की यूनिट ने भर्ती मरीज की सफल एसिटेबुलम सर्जरी (कूल्हे की हड्डी का फ्रेक्चर) की गई है। सर्जरी के बाद मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ है।
 

टोंकSep 28, 2023 / 02:03 pm

pawan sharma

तीन घंटे चला ऑपरेशन, टोंक सआदत अस्पताल में पहली बार हुई एसिटेबुलम सर्जरी

तीन घंटे चला ऑपरेशन, टोंक सआदत अस्पताल में पहली बार हुई एसिटेबुलम सर्जरी

टोंक. जिले के सबसे बड़े सआदत अस्पताल में पहली बार ऑर्थो ट्रॉमा वार्ड की यूनिट ने भर्ती मरीज की सफल एसिटेबुलम सर्जरी (कूल्हे की हड्डी का फ्रेक्चर) की गई है। सर्जरी के बाद मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ है। वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अरविन्द लुनिवाल ने बताया कि गत 8 सितम्बर को बद्री पुत्र किशन बैरवा निवासी झिराना पीपलू का एक्सीडेंट हो गया था।
घायल हुए किशन को निवाई अस्पताल ले लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे टोंक सआदत अस्पताल के ऑर्थे वार्ड में भर्ती कर उसकी आवश्यक जांचे एक्सरे, सीटी स्कैन आदि करने के बाद पता चला कि मरीज के कूल्हे की हड्डी एसिटेबुलम फे्रक्चर हुई है।
डॉ लूनिवाल ने बताया कि मरीज की सभी प्रकार की जांच करने पर परिजनों की सहमति से 13 सितम्बर को ऑर्थो विभाग के डॉक्टर विमल, डॉक्टर सुरेश सैनी, डॉ राजेश कुशवाहा, डॉ नरेन्द्र वी, एनेस्थीसिया डॉक्टर एके बृजेश की ओर से 3 घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन में व ट्रोमा वार्ड प्रभारी प्रभु लाल वाडिया नर्सिंग अधिकारी दिनेश कुमार, लईक अहमद, अशोक, नौशाद रामनरेश आदि स्टॉफ के सहयोग से मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया।

डॉ. लूनीवाल ने बताया कि इस तरह की सर्जरी सआदत अस्पताल में पहली बार हुई है । मरीज का इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पूर्णतया मुफ्त मुफ्त हुआ है। मरीज ऑपरेशन के बाद पूरी तरह स्वस्थ है। कुछ हफ्तों में फिर से चल फिर सकेगा। मरीज को 18 दिन बाद मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मतदान के लिए किया जागरूक
टोंक. स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्वीप समन्वयक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि विशेष योग्यजन, घुमंतू जाति, वरिष्ठ नागरिक एवं ट्रांसजेंडर मतदाताओं के लिए मतदान में विशेष भागीदारी के लिए सेमिनार, रंगोली, मतदाता जागरूकता शपथ, सेल्फी पाइंट एवं सामान्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज ङ्क्षसह नेगी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेंद्र ङ्क्षसह गुर्जर मौजूद थे।

Hindi News / Tonk / तीन घंटे चला ऑपरेशन, टोंक सआदत अस्पताल में पहली बार हुई एसिटेबुलम सर्जरी

ट्रेंडिंग वीडियो