थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि 11 दिसम्बर 2020 को शहर के टोडारायसिंह रोड पर गश्त कर रही पुलिस टीम को टोडारायसिंह की ओर से एक अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आती दिखाई देने पर गश्ती दल ने जब बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर ट्रॉली मोहल्ला सादात की ओर चली गई।
इस दौरान गश्ती दल भी पीछा करते हुए मौहल्ला सादात के फाजल का नाडा के पहुंचे तो पुलिस गश्ती दल को देखकर बजरी माफिया बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को वहीं छोडकऱ भागने में कामयाब रहे। इस दौरान पुलिस ने जब बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कोशिश की तो देखते ही देखते वहां अनेक लोग एकत्रित हो गए तथा पुलिस को घेर कर कार्रवाई का विरोध करने लगे।
इसी बीच मौका पाकर बजरी माफिया पुलिस के सामने से ही बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से छुड़ा ले जाने के मामले में फरार चल रहे मालपुरा निवासी युसूफ टेगड़ा का गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
चार किलो गांजा पकड़ा, दो गिरफ्तार
लाम्बाहरिसिंह. संवारिया गांव के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान मादक पदार्थ तस्कर स्कूटी सवार युवक व युवती को गिरफ्तार कर उनके पास से चार किलो तीन सौ पचास ग्राम वजन गांजा जब्त किया गया। थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष पुत्र गोपाल शर्मा अजमेर जिले के अंराई थानान्तर्गत दादिया गांव हाल निवासी परबतपुरा थानान्तर्गत आदर्शनगर व संजुदेवी जाट पुत्री कजोड़ जाट जयपुर जिले के फुलेरा थानान्तर्गत हिरनोदा गांव हाल निवासी सिरसी रोड भांकरोटा है। वे पुलिस को देख स्कूटी को घूमा कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। तलाश करने पर थैले में रखा गांजा मिला। पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
लाम्बाहरिसिंह. संवारिया गांव के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान मादक पदार्थ तस्कर स्कूटी सवार युवक व युवती को गिरफ्तार कर उनके पास से चार किलो तीन सौ पचास ग्राम वजन गांजा जब्त किया गया। थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष पुत्र गोपाल शर्मा अजमेर जिले के अंराई थानान्तर्गत दादिया गांव हाल निवासी परबतपुरा थानान्तर्गत आदर्शनगर व संजुदेवी जाट पुत्री कजोड़ जाट जयपुर जिले के फुलेरा थानान्तर्गत हिरनोदा गांव हाल निवासी सिरसी रोड भांकरोटा है। वे पुलिस को देख स्कूटी को घूमा कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। तलाश करने पर थैले में रखा गांजा मिला। पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।