टोंक

लूट के आरोपियों को भेजा जेल, 3 मामलों में प्रोडक्शन वारंट से पुलिस फिर करेगी गिरफ्तार

Accused of robbery sent to jail: लूट मामले में पांच दिन से रिमाण्ड पर चल रहे दोनों आरोपियों को दूनी थाना पुलिस ने रविवार को अवकाश न्यायालय टोड़ारायसिंह में पेश किया।

टोंकNov 25, 2019 / 03:31 pm

pawan sharma

लूट के आरोपियों को भेजा जेल, 3 मामलों में प्रोडक्शन वारंट से पुलिस फिर करेगी गिरफ्तार

दूनी. लूट मामले में पांच दिन से रिमाण्ड पर चल रहे दोनों आरोपियों को दूनी थाना पुलिस ने रविवार को अवकाश न्यायालय टोड़ारायसिंह में पेश किया। जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए। थानाप्रभारी बाबूलाल टेपण ने बताया कि आरोपी सीतारामपुरा कॉलोनी थाना देवली निवासी राजेश उर्फ राजू मीणा व नाकाहाली रूपारेल थाना देवली निवासी मस्तराम मीणा है।
read more:बनास नदी में पानी के तेज बहाव से दूसरी बार जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो बह गया रपटा

उन्होंने बताया कि पांच दिन की रिमाण्ड अवधि में दोनो आरोपी से वारदात करने के उपयोग में ली बाइक व लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया था। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। हैडकांस्टेबल रामरतन जाट ने बताया कि थाने में अन्य तीन दर्ज मामलों में कार्रवाई के लिए जेल भेजे गए आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर वापस लाया जाकर पूछताछ की जाएगी।
read more:राजस्थान में BJP को झटका, 8 निर्दलीय पार्षदों ने थामा Congress का ‘हाथ’, Sachin Pilot ने दिलाई सदस्यता

आरोपियों ने टोंक, बूंदी, अजमेर व भीलवाड़ा जिले में करीब 18 लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि गत दिनों बंथली बायपास पर महिला से नथ लूटने व इससे पहले धांधोली चौराहे पर युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन व नकदी लूट की घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
अपहरण कर लूट व मारपीट करने के आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

देवली. थाना क्षेत्र के गांवड़ी रोड पर गत दिनों युवक का अपहरण कर लूट व मारपीट करने के आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र नेहरा ने बताया कि गत 22 नवम्बर को जयपुर निवासी फकरुद्दीन देवली क्षेत्र के सीतारामपुरा गांव अपने ससुराल आया था। इस दौरान रात करीब 8 बजे वह मोबाइल फोन पर बात करता हुआ गांवड़ी रोड पर चला गया।
read moreटोंक के अजय मिश्रा को झांसी में कला गुरु अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

इस दौरान बाइक सवार तीन जने आए और पीडि़त को जबरन बाइक पर बैठाकर दौलता मोड़ की तरफ ले गए। जहां उन्होंने फकरुद्दीन के साथ मारपीट की तथा उसकी जेब में रखे 13 हजार रुपए लूट लिए। आरोपियों ने पीडि़त का गला दबाया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसका मामला देवली थाने में दर्ज कराया गया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवकों ने नारंगी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। पुलिस उपाधीक्षक नेहरा ने बताया कि आरोपियों ने बिना नम्बर की बाइक वारदात में उपयोगी में ली। इसके चलते थाना पुलिस देवली सहित आसपास के इलाकों में बिना नम्बर की बाइक के मालिकों की जांच व कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Tonk / लूट के आरोपियों को भेजा जेल, 3 मामलों में प्रोडक्शन वारंट से पुलिस फिर करेगी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.