टोंक

अजगर का गढ़ बना गांवड़ी पंचायत, फिर आया सात फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप

बीसलपुर वन क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गांवड़ी पिछले कुछ दिनों से अजगर का गढ़ बना हुआ है। यहां पंचायत क्षेत्र के रूपारेल, रघुनाथपुरा, नाकावाली, दुर्गापुरा, ककोडिया आदि गांव में आए दिन अजगर आने से लोगों में दहशत का माहौल है।

टोंकDec 02, 2024 / 04:57 pm

Kamlesh Sharma

राजमहल (टोंक)। बीसलपुर वन क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गांवड़ी पिछले कुछ दिनों से अजगर का गढ़ बना हुआ है। यहां पंचायत क्षेत्र के रूपारेल, रघुनाथपुरा, नाकावाली, दुर्गापुरा, ककोडिया आदि गांव में आए दिन अजगर आने से लोगों में दहशत का माहौल है।
गांवड़ी के निकट बाड़े में रविवार को 12 फीट लंबा अजगर पकड़कर लोगों ने बीसलपुर बांध के गेट संख्या 3 के करीब वन क्षेत्र में छोड़ा था। सोमवार को फिर से गांवड़ी पंचायत के पास चकखेड़ा गांव के लोकेश बैरवा के खेत में फिर से 7 फीट लंबा व करीब 15 से 20 किलो वजनी अजगर आ गया।
ग्रामीणों की सूचना पर वन नाका राजमहल के सहायक वन पाल मुकेश जाट, वन रक्षक आसिफ खान, वन प्रेमी राजकुमार ने पकड़कर बीसलपुर बांध के जलभराव किनारे छोड़ दिया है। सहायक वन पाल मुकेश जाट ने बताया कि गांवड़ी व राजमहल पंचायत क्षेत्र बीसलपुर वन क्षेत्र व बांध के जलभराव के करीब है।
यह भी पढ़ें

चौकीदार के पीछे बैठा था अजगर, नींद खुली तो उड़ गए होश

जिससे शिकार की तलाश में भटकते हुए अजगर निकटवर्ती खेतों व बाड़ों के साथ साथ बस्ती के निकट आ जाते हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिनों दुर्गापुरा गांव, नाका वाली, रूपारेल, रघुनाथपुरा ककोडिया आदि गांवों में अजगर आ चुके हैं।

Hindi News / Tonk / अजगर का गढ़ बना गांवड़ी पंचायत, फिर आया सात फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.