टोंक

बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, चालक वाहन छोड़ हुए फरार

पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करते हुए 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की हैं।

टोंकJun 03, 2021 / 01:35 pm

pawan sharma

बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, चालक वाहन छोड़ हुए फरार

पीपलू. पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करते हुए 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की हैं। पीपलू थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि गस्त के दौरान बगड़ी रोड स्थित माशी नदी रपट पहुंचे। जहां से 3 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी भरकर गुजरते हुए मिले। तीनों बिना नंबरी बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त करते पीपलू थाने पर लाकर खड़ा किया हैं। वहीं कार्रवाई के दौरान चालक मौके से फरार हो गए, जिनके विरूद्ध एमएमआरडी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया हैं।
चालक वाहन छोड़ फरार

दूनी. घाड़ थाना पुलिस ने दोलतपुरा गांव के पास अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई कर बुधवार बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ चालकों को गिरफ्तार किया है वहीं सरोली चौकी क्षेत्र में बजरी भरने जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व खड़ी दो बाइक भी जब्त की है, हालांकि इस दौरान उक्त वाहनों के चालक फरार हो गए। थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया की गिरफ्तार चालक कैदारा थाना घाड़ निवासी योगेन्द्र मीणा, दीपक मीणा व चकेरी थाना मलारणा डूंगर जिला सवाईमाधोपुर निवासी पृथ्वीराज मीणा है।
कांस्टेबल भागचन्द चावला ने बताया की गश्त के दौरान सूचना पर जाप्ते सहित दोलतपुरा पहुंच बजरी परिवहन को जा रही तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ चालकों को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान सरोली चौकी क्षेत्र से बजरी भरने जा रही दो ट्रैक्टर- ट्रॉलियां व खड़ी दो बाइक 38 एक्ट में जप्त कर ली, हालांकि उक्त वाहनों के चालक वाहन छोड़ फरार हो गए।

ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
पचेवर. अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने जब्त किया है।एएसआई दीलीप सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान पारली गांव के श्मशान क्षेत्र के रास्ते पर अवैध बजरी भरकर ले जाने पर पुलिस ने ट्रैक्टर -ट्रॉली को जब्त कर लिया। इस दौरान मौके पर पुलिस को देखकर चालक वाहन को छोडकऱ फरार हो गया।
शांतिभंग में तीन गिरफ्तार
दूनी. दूनी थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में गोवंश की तस्करी की आशंका में ग्रामीणों की ओर से पकड़े गए तीन आरोपी को बुधवार पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी नाहरसिंह मीणा ने बताया की आरोपी सूफा थाना केकड़ी जिला अजमेर निवासी बालूराम बंजारा, शंकरलाल बंजारा व प्रतापनगर बंगाली कॉलोनी देवली निवासी भोलूराम बंजारा है। उन्होंने बताया की ग्रामीणों ने गोवंश को पकड़ तस्करी की आशंका पर तीनों आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाद में शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Tonk / बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, चालक वाहन छोड़ हुए फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.