उल्लेखनीय है कि गांवड़ी सब ग्रिड स्टेशन पर राजमहल, कालानाड़ा, पुरानी गांवड़ी व रघुनाथपुरा कुल चार फीडर हैं। इनकी लाइन की क्रॉसिंग पास-पास होने से एक फीडर पर मरम्मत के दौरान सभी फीडर की लाइनें बंद कर दी जाती है। जबकि हर वर्ष मरम्मत के दौरान निगम की ओर से अलग से टावर लगा दिए जाएं तो सभी गांव प्रभावित नहीं होंगे।
निगम की इस अनदेखी का हर्जाना हजारों उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी के दौरान उठाना पड़ रहा है। निगम की ओर से केवल तीन स्थानों पर लाइन क्रॉसिंग टावर लगा दिए जाएं तो हजारों लोगों को परेशानियों से निजात मिल सकती है। इस बारे में निगम के अभियंताओं को अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है।