टॉलीवुड

Yash की ‘टॉक्सिक’ का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज, लोग बोले- 2000 करोड़ रुपये लोडिंग…

Yash Upcoming Film Toxic: रॉकिंग स्टार यश ने टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का पोस्टर रिलीज किया है। वो 8 जनवरी को बहुत बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं।

मुंबईJan 06, 2025 / 12:30 pm

Jaiprakash Gupta

Yash Upcoming Film Toxic: साउथ इंडियन स्टार यश, ने अपनी आगामी फिल्म, टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का एक पोस्टर रिलीज किया है। यश ने सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा किया और कैप्शन दिया, “अनलीशिंग हिम…”।
इस पोस्टर में एक कार है और एक शख्स उसके साथ खड़ा दिख रहा है। इसी के साथ ही 8-1-25 की तारीख और 10:25 बजे का समय लिखा हुआ है। अब इस तारीख को क्या होने वाला ये लोग जानना चाह रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

Emergency Trailer: ‘इमेरजेंसी’ के नए ट्रेलर में कंगना रनौत ने किया युद्ध का शंखनाद, मगर किसके खिलाफ?

टॉक्सिक का नया पोस्टर

पोस्टर उत्सुकता को जन्म देता है और इस फिल्म में क्या शामिल है, इसके बारे में अटकलें लगाता है। खास बात ये है कि जैसे-जैसे यश का जन्मदिन नजदीक आ रहा है, फैंस 2025 के सबसे बड़े सिनेमा के खुलासों में से एक के लिए तैयार हो रहे हैं। ये पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने तो- 2000 करोड़ रुपये लोडिंग तक लिख दिया। 
यह भी पढ़ें

जयपुर में शुरू हुई अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की Bhooth Bangla की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत वेंकट के. नारायण और यश द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है, जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर फिल्म निर्माता हैं।

टॉक्सिक रिलीज डेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में करीना कपूर, साई पल्लवी, नयनतारा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार्स भी हैं, लेकिन मेकर्स की ओर से अभी यश के अलावा फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के नाम रिवील नहीं किए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़ें

Deva Teaser में शाहिद कपूर का खतरनाक अवतार, Haider और Kabir Singh का दिखा जबरदस्त कॉम्बिनेशन

यश की आने वाली फिल्में 

यश को आखिरी बार प्रशांत नील की सुपरहिट फिल्म केजीएफ: चैप्टर 1 और 2 में देखा गया था। उनके पास नितेश तिवारी की रामायण भी है। इसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी मुख्य भूमिका में हैं। वो फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Yash की ‘टॉक्सिक’ का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज, लोग बोले- 2000 करोड़ रुपये लोडिंग…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.