टॉलीवुड

Yash और Sanjay Dutt की इस फिल्म को सायनाइड एरिया जैसी खतरनाक जगह पर किया गया है शूट, फिल्ममेकर्स के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज

कन्नड़ की सबसे चर्चित फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का थिएट्रिकल ट्रेलर इस समय पूरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। दूसरा पार्ट साल 2021 में रिलीज होना था मगर कोरोना वायरस की वजह से रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया।

Mar 29, 2022 / 04:20 pm

Archana Keshri

Yash और Sanjay Dutt की इस फिल्म को सायनाइड एरिया जैसी खतरनाक जगह पर किया गया है शूट, फिल्ममेकर्स के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज

कन्नड़ स्टार यश और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’ का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 27 मार्च को रिलीज होने के बाद से ही ट्रेलर सुर्खियों में है। खबरों की माने तो फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटे में 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज को पार कर लिया है। इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने ये दावा किया है कि, ऐसा पहली बार है, जब किसी बॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर ने महज 24 घंटे में 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हों। तो वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर ने फिल्म को लेकर एक खुलासा किया हैं।
फिल्म प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर ने इस फिल्म को बनाते वक्त सामने आने वाले चैलेंज पर बात करते हुए बताया, “इस फिल्म को बनाते वक्त सबसे बड़ा चैलेंज था कोविड। इसके अलावा, फिल्म के मेन पोर्शन को ‘KGF’ में ही शूट कर लिया था और ये अब एक साइनाइड एरिया था जहां बहुत सारी धूल थी और यह शूट जल्दबाजी वाला नहीं था।”


इसके आगे प्रोड्यूसर ने कहा, “इसलिए मौसम के मद्देनज़र हमारे सामने काफी चैलेंज थे। अगर बारिश होती थी, तो सब ठीक होता ही था। नहीं तो धूप के दिनों में धूल बहुत होती थी। यह चैलेंज का महत्वपूर्ण हिस्सा था। जैसे, हमने ‘KGF’ में ही लगभग 60 से 70 दिन की शुरुआती शूटिंग की थी। तब वहां यह बहुत बड़ा चैलेंज था।”
आपको बता दें, फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’ की शूटिंग जो कोलार गोल्ड फील्ड्स में चल रही थी, JMFC कोर्ट ने रोक दी थी। खबरों के अनुसार, ‘KGF चैप्टर 2’ को कोलार गोल्ड फील्ड के साइनाइड हिल्स में शूट किया जा रहा था। मगर श्रीनिवास नाम के एक स्थानीय निवासी ने पहाड़ियों को नष्ट करके पर्यावरण के लिए हानिकारक सेट बनाने के लिए फिल्ममेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया, जिसके बाद शूटिंग को रोका गया था।

kgf_sanjay_and_yash.jpg

मगर बाद में कर्नाटक हाईकोर्ट ने फिल्म को शूट करने की अनूमति दे दी। फिल्म के निर्माता विजय किरागंदूर, इसके निर्देशक प्रशांत नील और फिल्म के छायाकार भुवन गौड़ा ने निचली अदालत के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। उन्होंने अदालत के समक्ष एक अंडरटेकिंग दायर करते हुए कहा कि वे 25 दिनों में शूटिंग पूरी कर लेंगे और शूटिंग के दौरान पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। इसके अलावा उन्होंने पहाड़ियों पर 500 पौधे लगाने का भी बीड़ा उठाया।

यह भी पढ़ें

ब्रिटिश पार्लियामेंट ने विवेक अग्निहोत्री को भेजा निमंत्रण, कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर बोलेंगे फिल्म निर्देशक

अब बात करें फिल्म की तो ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में बॉलीवुड के दिग्गज संजय दत्त और रवीना टंडन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें

‘अटैक’ के प्रमोशनल इवेंट में जर्नलिस्ट के सवाल पर भड़के जॉन अब्राहम, कहा ‘आप अपना दिमाग छोड़ कर आ गए’

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Yash और Sanjay Dutt की इस फिल्म को सायनाइड एरिया जैसी खतरनाक जगह पर किया गया है शूट, फिल्ममेकर्स के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.