थलापति विजय ने Thalapthy 68 का किया ऐलान, इस निर्देशक संग मचाएंगे धमाल
Thalapthy 68 : थलापति विजय की 68वीं फिल्म Thalapthy 68 का ऐलान हो चुका है। सुपरस्टार ने अपनी अगली फिल्म को अनाउंस करते हुए एक टीजर शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस उनकी फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
कॉलीवुड के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लियो’ (Leo) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। ये फिल्म डयरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के निर्देशन में बन रही है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। इस बीच सुपरस्टार थलापति विजय की अगली फिल्म Thalapthy 68 का मेकर्स ने मेगा ऐलान कर दिया है। दरअसल, पिछले काफी समय से चर्चा थी कि सुपरस्टार अपनी अगली फिल्म के लिए जाने-माने निर्देशक वेंकट प्रभु (Venkat Prabhu) के साथ हाथ मिलाने वाले हैं। अब इन खबरों पर खुद एक्टर ने पक्की मुहर लगा दी है।
सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने बीते दिनों रविवार को सोशल मीडिया पर थलापति 68 (Thalapthy 68) का एक एनाउंसमेंट टीजर शेयर किया है। इस टीजर के आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। एक्टर के फैंस उनकी अगली फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। यहां देखें थलापति 68 का एनाउंसमेंट टीजर।
थलापति विजय ने रविवार को एक दिलचस्प वीडियो के साथ अपनी नई फिल्म ‘थलापति 68’ का ऐलान किया है। उन्होंने ट्विटर पर इसका टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘सपने सच होते हैं। ईश्वर की दया है।’ वेंकट प्रभु फिल्म का निर्देशन करेंगे। जबकि फिल्म का संगीत युवान शंकर राजा बनाएंगे। युवान ने भी ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ‘विजय के साथ लंबे समय के बाद जुड़कर बेहद खुश हूं।’
बता दें कि ‘थलापति 68’ के राइटर और डायरेक्टर वेंकट प्रभु ही होंगे। इस फिल्म को एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। एजीएस एंटरटेनमेंट के साथ थलापति विजय ने दूसरी बार हाथ मिलाया है। इससे पहले दोनों बिगिल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म साथ दे चुके हैं। मेकर्स ने अभी तक फिल्म थलापति 68 की पूरी कास्टिंग भी लॉक नहीं की है। हालांकि मेकर्स जल्द अपडेट देंगे।
उम्मीद की जा रही है कि ‘थलापति 68’ विजय की अगली पैन इंडिया फिल्म हो सकती है। इससे पहले साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘मास्टर’ उनकी पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म थी। अब सुपरस्टार जल्दी ही लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ में दिखेंगे। इस फिल्म में थलापति विजय का मुकाबला संजय दत्त से होगा। ये एक्टर की अगली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। जिसमें शाहरुख खान के कैमियो की चर्चा भी है।