अभिनेता चलपति राव ने 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वह अपने अभिनय से अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज करते थे। राव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्होंने अभिनय की दुनिया से लंबा ब्रेक ले लिया था। वह लंबे समय से पर्दे से दूर थे। दिग्गज अभिनेता चलपति राव के निधन से परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
चलपति राव के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस और एक्टर्स सोशल मीडिया के जरिए अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं। निधन की जानकारी मिलने पर अमेरिका में मौजूद जूनियर NTR ने उनके बेटी रवि बाबू को वीडियो कॉल किया और उनके आखिरी दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने रवि बाबू को भी हिम्मत दी। वहीं उन्होंने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है।
जूनियर NTR ने ट्विट कर लिखा, “चलपति राव के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। नंदमुरी परिवार ने आज परिवार के एक सदस्य को खो दिया। अपने दादा के जमाने से हमारे परिवार को प्रिय रहे चलपति राव का निधन हम सबके लिए बहुत बड़ी क्षति है। मेरी प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।”
चलपति राव का जन्म 8 मई, 1944 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के बल्लीपारू में हुआ था। उन्होंने 1966 में सुपरस्टार कृष्णा अभिनीत फिल्म ‘गुदाचारी 116’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने सहायक अभिनेता, खलनायक और हास्य अभिनेता के रूप में 600 से अधिक फिल्मों में काम किया था। महान अभिनेता सीनियर एनटीआर से लेकर उनके पोते जूनियर एनटीआर तक, उन्होंने तीन पीढ़ियों के नायकों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चमक बिखेरी।
उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी स्थापित किया और कलियुग कृष्णुडु, कड़ापरेडम्मा, जगन्नाटकम, पेलेंटे नुरेला पंटा, प्रेसिडेंटिगारी अल्लुडु, अर्धरात्रि हत्यालु और रक्तम चिंदिना रात्री जैसी फिल्मों का निर्माण किया। उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था। उनके दो बेटियां और एक बेटा है। उनके बेटे रवि बाबू भी एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। रवि बाबू ने भी एक प्रतिष्ठित अभिनेता और निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बना ली है।