टॉलीवुड

Tumbbad 2 Release Date: ‘तुम्बाड 2’ पर बड़ा अपडेट, रिलीज डेट भी आई सामने

Tumbbad 2: फिल्म ’तुम्बाड’ की री-रिलीज़ की कामयाबी के बीच निर्माता सोहम शाह ने ‘तुम्बाड 2’ का किया ऐलान कर दिया है।

मुंबईSep 14, 2024 / 02:14 pm

Priyanka Dagar

Tumbbad 2 Release date

Film Tumbbad 2: सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ 6 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल और ज्यादा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘तुम्बाड’ के दूसरे पार्ट को लाने की घोषणा कर दी है। एक ड्रामेटिक वीडियो के जरिए ‘तुम्बाड 2’ को अनाउंस किया गया है, जिसके साथ ही उत्साह और भी बढ़ रहा है। टीजर की शुरुआत विनायक और उसके बेटे पांडुरंग से होती है, जिसमें सोहम शाह की आवाज एक रहस्यमय चेतावनी देती हुई सुनाई देती है,“समय का पहिया गोल है, जो बीत गया वो फिर लौट के आएगा… दरवाज़ा भी एक बार फिर खुलेगा। 

फिल्म तुम्बाड 2 को लेकर नया अपडेट (Tumbbad 2 Release Date)

फिल्म के टीजर के आखिर में “प्रलय, प्रलय फिर आएगा” शब्द सुनाई देते हैं, जो आने वाले सीक्वल की भव्यता की ओर इशारा करते हैं। फिल्म तुम्बाड के अभिनेता और निर्माता सोहम शाह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है, तुम्बाड हमारे लिए एक खास और प्यार भरा प्रोजेक्ट रहा है। फिल्म के लिए लगातार मिल रहे प्यार को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और यह सोहम शाह फिल्म्स में हमारे इस विश्वास को मजबूत करता है कि अच्छा कंटेंट ही किंग है। 

साल 2018 में आया था ‘तुम्बाड’ का पहला पार्ट

‘तुम्बाड 2’ के साथ, हम सिनेमा अनुभव और सीमाओं को और भी आगे ले जाना चाहते हैं। ‘तुम्बाड 2’ दर्शकों को हमारी बनाई दुनिया में और भी गहराई से ले जाएगा, जिसमें बड़े ट्विस्ट और ज्यादा नजदीक से चीजें देखी जाएंगी, यह बताते हुए की जब लालच की कोई सीमा नहीं होती है तो क्या होता है। बता दें, फिल्म तुम्बाड साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब एक बार फिर ‘तुम्बाड 2’ से मेकर्स को यही उम्मीद है। वहीं, इस फिल्म की रिलीज को लेकर बात करे तो अभी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, मेकर्स ने ईशारा किया है कि फिल्म को जल्द लेकर आएंगे।
यह भी पढ़ें

55 दिन बाद हार्दिक से तलाक पर नताशा का टूटा ‘सब्र का बांध’, लिखा- पीठ पीछे वफादारी…

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Tumbbad 2 Release Date: ‘तुम्बाड 2’ पर बड़ा अपडेट, रिलीज डेट भी आई सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.