scriptYash Toxic: यश की ‘टॉक्सिक’ कमाएगी 2000 करोड़! एक्टर और मेकर्स ने बनाया ये धुआंधार प्लान | Toxic yash planing capture international movie market with 20th century fox for distribution | Patrika News
टॉलीवुड

Yash Toxic: यश की ‘टॉक्सिक’ कमाएगी 2000 करोड़! एक्टर और मेकर्स ने बनाया ये धुआंधार प्लान

Toxic Update: एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। जिसे सुनकर फैंस का कहना है कि ये फिल्म अब ‘पुष्पा 2’ को धूल चटा देगी।

मुंबईJan 01, 2025 / 08:33 am

Priyanka Dagar

Yash New Movie Toxic

Yash New Movie Toxic

Yash Toxic Update: साउथ के सुपरस्टार यश एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बर्थडे को लेकर फैंस से गुजारिश की थी कि उनके बर्थडे पर लोग जश्न न मनाएं, पिछले साल 3 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन इस समय यश अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक को लेकर छाए हुए हैं। उनके फैंस टॉक्सिक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यश की टॉक्सिक बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी, अब शायद यश भी यही चाहते हैं। यश ने एक धांसू प्लान बना रहे हैं। जो सुनकर ही सोशल मीडिया पर टॉक्सिक का शानदार बज बन गया है।

यश की फिल्म टॉक्सिक पर आया ये अपडेट (Yash Film Toxic Update)

टॉक्सिक को लेकर जो खबरें आ रही हैं उनकी मानें तो यश की फिल्म को इंटरनेशनल कम्पनी 20th सेंचुरी फॉक्स (20th Century Fox) इंटरनेशनल मूवी मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करेगी। यश टॉक्सिक के जरिए विदेश मूवी मार्केट कैप्चर करना चाहते हैं, जिस कारण वह विदेशी प्रोडक्शन हाउस से हाथ मिलाना चाहते हैं। यश नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ एक गैंगस्टर ड्रामा में काम कर रहे हैं। इसी फिल्म का नाम टॉक्सिक है। फिल्म की शूटिंग काफी समय पहले ही शुरू हो चुकी है। साथ ही ये इसी साल 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी और नयनतारा अहम किरदार में दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें

हिना खान ने कैंसर से जंग के बीच खुद को बताया बोझ? बोलीं- सच्चा प्यार पाना…

Yash Film Toxic Update

टॉक्सिक करेंगी पुष्पा 2 से भी ज्यादा कमाई? (20th Century Fox to distribute Toxic)

साल 2022 में यश की केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, यही वजह है वह टॉक्सिक के साथ भी कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं। यश ने ये करिश्मा करने के लिए 20th सेंचुरी फॉक्स के साथ खास प्लान बनाया है। पिंकविला की मानें तो यश और केवीएन प्रोडक्शन इन दिनों 20th सेंचुरी फॉक्स के साथ चर्चा में है। फिल्म टॉक्सिक के मेकर्स चाहते हैं कि 10th सेंचुरी फॉक्स उनकी मूवी को इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज करे ताकि ये फिल्म विदेशों में भी गर्दा उड़ा दे। खबर है कि यश की टीम और 20th सेंचुरी फॉक्स के बीच में इन दिनों टॉक्सिक को विदेशी मूवी मार्केट में रिलीज करने को लेकर बातचीत जारी है। टॉक्सिक के मेकर्स चाहते हैं कि उनके प्रोजेक्ट को ग्लोबल प्रोजेक्ट की तरह पहचान मिले। टॉक्सिक के मेकर्स इसे बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि वो इसे इंटरनेशनल मूवी की तरह ही बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय केवल एक इंसान को करती हैं इंस्टाग्राम पर फॉलो, जानें कौन है वो खास शख्स 

Yash Film Toxic Update
खबर है कि टॉक्सिक मेकर्स की डील 20th सेंचुरी फॉक्स के साथ फाइनल होने में थोड़ा समय लगेगा इनसाइडर की मानें तो 2025 की जून- जुलाई तक सब क्लियर हो जाएगा। सूत्रों का ये भी कहना है कि यश और गीतू टॉक्सिक को 2025 दिसंबर में रिलीज करना चाहते हैं। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फाइनल फैसला अभी बाकी है। रिलीज डेट फाइनल होने से पहले मेकर्स 20th सेंचुरी फॉक्स के साथ डील भी क्लियर कर लेंगे।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Yash Toxic: यश की ‘टॉक्सिक’ कमाएगी 2000 करोड़! एक्टर और मेकर्स ने बनाया ये धुआंधार प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो