scriptइन दक्षिण भारतीय कलाकारों के अफेयर की चर्चा सुनकर सब रह गये हैरान | tollywood shocking love affairs | Patrika News
टॉलीवुड

इन दक्षिण भारतीय कलाकारों के अफेयर की चर्चा सुनकर सब रह गये हैरान

अपनी दमदार स्टोरी और बेहतरीन एक्शन के लिए मशहूर साउथ की फिल्में लोगों को काफी पसंद आती है। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का क्रेज अब लोगों में काफी बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड के साथ ही अब साउथ फिल्में भी लोगों की पसंदीदा बनती जा रही है। हिंदी सिनेमा के सितारों की तरह ही साउथ सिनेमा के कालाकारों को लेकर भी लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। इसके साथ ही लोग इन कलाकारों की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए उत्

Nov 11, 2021 / 05:51 pm

Satyam Singhai

tollywood shocking love affairsodsshockingallegedaffairsanushkashettyandprabhastonagarjunaandtabumain.jpg

इन दक्षिण भारतीय कलाकारों के अफेयर की चर्चा सुनकर सब रह गये हैरान

मनोरंजन जगत में कलाकारों का एक- दूसरे से नाम जुड़ना आम बात है। टॉलीवुड में भी ऐसी कई जोड़ियां शामिल है, जिसके अफेयर की खबर सामने आते ही लोग हैरान रह गए थे। तो आइए जानते हैं साउथ के ऐसे ही कुछ अफेयर के बारे में
अनुष्का शेट्टी- प्रभास

साउथ सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी के रिश्ते को लेकर लंबे समय तक कई अफवाह सामने आ चुकी है। हालांकि, इन खबरों को बढ़ता देख दोनों ने ही इन खबरों को महज अफवाह बताते हुए खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताया।
नागार्जुन-तब्बू

साउथ इंडस्ट्री के किंग नागार्जुन अक्किनेनी का बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के साथ जोड़ा गया था। हालांकि, नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे। नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बेहतरीन जोड़ा था, लेकिन साल 2006 में तब्बू के साथ जुड़ने के बाद सब बदल गया। हालांकि, इन अफवाहों के ठंडा होने के बाद नागार्जुन और अमला के बीच सब ठीक हो गया।
राय लक्ष्मी- श्रीसंत

तेलुगु, तमिल और मलयालम सिनेमा में नजर आ चुकीं अभिनेत्री राय लक्ष्मी पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत के साथ रिलेशन में थीं। हालांकि, श्रीसंत ने इस लिंक-अप से इनकार किया था। उन्होंने लक्ष्मी राय से उनकी फिल्मों के सेट पर मिलने की बात स्वीकार की थी।
तमन्ना भाटिया-कार्थी

साउथ फिल्मों के अलावा हिंदी सिनेमा में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम तमिल अभिनेता कार्थी के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, अभिनेत्री ने इस खबर के सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सिर्फ मेरा कलीग है। अगर मैं किसी से प्यार करती हूं, तो इससे इनकार नहीं करूंगी। मैं खुशी-खुशी इस खबर को अपने फैंस के साथ साझा करूंगी।’
तृषा-राणा दग्गुबाती

टॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन से पहले एक्टर राणा दग्गुबाती का नाम तृषा कृष्णन के साथ भी जुड़ चुका है। दरअलस, कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों अलग हो गए थे। कॉफी विद करण शो में राणा ने खुलासा करते हुए कहा था कि, ‘वह एक दशक से मेरी दोस्त हैं। हम लंबे समय से दोस्त हैं और यहां तक कि डेट भी करते हैं लेकिन, मुझे लगता है चीजें सही नहीं रहीं।’

Hindi News / Entertainment / Tollywood / इन दक्षिण भारतीय कलाकारों के अफेयर की चर्चा सुनकर सब रह गये हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो