इस बड़े बजट की फिल्म को पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ बनाने वाले प्राइमशो एंटरटेनमेंट के के. निरंजन रेड्डी और चैतन्य रेड्डी ने बनाया है। इस वीडियो में एक ऐसी भूमि को दिखाया गया है जो लंबे समय से बुरी ताकतों के कब्जे में है।
अंतिम फ्रेम में नायक “बीस्ट मोड” में आया नजर
फिल्म का फर्स्ट लुक इस काल्पनिक दुनिया को जीवंत करने के बारे में बात करता है। इसमें खास तरह का सेट, और हथियारों की झलक देखी जा सकती है। काल्पनिक दुनिया को जीवंत करने में प्रोडक्शन टीम के समर्पित प्रयासों की झलक साफ देखी जा सकती है। अंतिम फ्रेम विशेष रूप से बेहद आकर्षक हैं जिसमें नायक “बीस्ट मोड” में आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है। कुल मिलाकर यह आने वाले समय में एक रोमांचक फिल्म देने का वादा करती है।
इस फिल्म की हर बात असाधारण लगती है, जो वाकई एक बड़ी कहानी की ओर इशारा करती है। साईं दुर्गा तेज इस हाई-ऑक्टेन पीरियड-एक्शन ड्रामा में ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ काम करते नजर आएंगे।
यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी। यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना बनीं नेशनल एंबेसडर, गृह मंत्रालय ने दी बड़ी जिम्मेदारी