ये स्पेशल इवेंट फिल्म की दिलचस्प बैक स्टोरी पर रोशनी डालती है, जो ऐतिहासिक कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) से प्रेरित है, जिसे यश की ब्लॉकबस्टर सीरीज में दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें
Double iSmart: संजय दत्त की ‘डबल इस्मार्ट’ का ट्रेलर आते ही रवि तेजा के फैंस एंग्री क्यों हो गए?
कोलार के होल्ड मीनिंग के विशाल इतिहास पर आधारित, थंगालान उस दुनिया की तलाश करता है जिसे यश के फैंस KGF सीरीज के जरिए जान चुके हैं। यश को इस स्पेशल प्रीव्यू में इन्वाइट करके, मेकर्स KGF फिल्मों में उनकी भूमिका का सम्मान कर रहे हैं, साथ ही दोनों फिल्मों के बीच मौजूद कनेक्शन का भी जश्न मना रहे हैं। मेकर्स के एक करीबी सूत्र ने कहा है, “थंगालान टीम KGF स्टार यश के लिए एक स्पेशल फिल्म स्क्रीनिंग की प्लानिंग कर रही है क्योंकि फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) पर आधारित है।”
ये इवेंट कोलार गोल्ड फील्ड्स के इतिहास और चित्रण का सम्मान करेगा और यश को ये देखने का मौका देगा कि किस तरह से उनके पॉपुलर किरदार ने इंडियन सिनेमा में नई कहानियों को प्रेरित किया है।
यह भी पढ़ें