टॉलीवुड

Prabhas के फैंस को दिया गया जबरदस्त तोहफा, फिल्म Salaar के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Salaar Booking For Midnight Show: तेलंगाना सरकार ने प्रभास की फिल्म के लिए इस बात की इजाजत दे दी है। इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस खूब टिकट बुक कर रहे हैं।

Dec 20, 2023 / 01:06 pm

Adarsh Shivam

प्रभास के फैंस के लिए आई खुशखबरी

Salaar Booking For Midnight Show: प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। इसे सुनने के बाद प्रभास के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। रिलीज से पहले ही प्रभास की फिल्म करोड़ों रुपए कमा रही है। एडवांस बुकिंग में ही ‘सालार’ ने अब तक 4,16,883 टिकट बेच लिए हैं और 9.41 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है। इस बीच प्रभास के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
दरअसल, इंडिया टूडे में छपी एक खबर के अनुसार, तेलंगाना सरकार ने प्रभास की फिल्म के लिए रात 1 बजे के शो चलाने की इजाजत दे दी है। इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस जमकर मिडनाइट शो के लिए बुकिंग कर रहे हैं। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म तेलुगू में शूट की गई है, लेकिन इसे कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
‘सालार’ के लिए इस बड़े एक्टर ने जताई खुशी
‘सालार’ के मिडनाइट शो की अनाउंसमेंट होने पर एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे साथ श्रीरामुलु थिएटर में सुबह 1 बजे के शो ‘सालार’ के लिए 100 टिकटें दे रहे… खास तौर पर डार्लिंग प्रभास भाई के कट्टर फैंस के लिए… 10 साल पहले मैंने इसी थिएटर में रात 1 बजे मिर्ची फिल्म का स्पेशल शो देखा था। आइए इतिहास दोहराएं।”


https://twitter.com/hashtag/SALAAR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी संग रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा, 18 साल बाद याद आया वो किसिंग सीन

ये हैं ‘सालार’ की स्टारकास्ट
फिल्म ‘सालार’ की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन लीड किरदार में दिखाई देंगे। इनके फिल्म में अलावा श्रुति हसन लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं। वहीं जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू भी ‘सालार’ का हिस्सा हैं। फिल्म को ‘केजीएफ’ फेम फिल्म मेकर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Prabhas के फैंस को दिया गया जबरदस्त तोहफा, फिल्म Salaar के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.