टॉलीवुड

सुपरस्टार रजनीकांत ने “पुली” देखकर की तारीफ

रजनी ने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर “पुली” फिल्म देखी और आश्चर्यचकित रह गए।

Oct 07, 2015 / 11:23 am

राखी सिंह

puli

मुंबई।श्रीदेवी और विजय की हाल ही में रीलिज हुई फिल्म “पुली” साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने देखी। रजनी इस फिल्म को देखकर हैरान रह गए और जमकर तारीफ की।



रजनी ने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर “पुली” फिल्म देखी और आश्चर्यचकित रह गए। रजनीकांत ने कहा, “मैं कहना चाहूंगा कि “पुली” देखने के बाद हैरान हूं। इतने बड़े स्तर पर तैयार किए गए सैट हॉलीवुड की याद दिलाते है।



रजनी ने कहा, “यह फिल्म परिवार और बच्चों के लिए मजेदार अनुभव के समान है।” फिलहाल रजनी अपनी अपकमिंग मूवी “काबली”के शूट में व्यस्त है बावजूद इसके वो “पुली” की स्पेशल स्क्रिनिंग देखने पहुंचे थे।



आपको बता दें कि श्रीदेवी की इस फिल्म का निर्देशन चिंबू देवन ने किया है और फिल्म ने अब तक 60 करोड़ कमा लिए है। यह फिल्म तेलुगु के साथ हिंदी में रीलिज की गई है। इस फिल्म में विजय और श्री के अलावा श्रुति हासन और हंसिका मोटवानी भी है।




अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें

Hindi News / Entertainment / Tollywood / सुपरस्टार रजनीकांत ने “पुली” देखकर की तारीफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.