फिल्म में एक सीन ऐसा है जिसमें किन्नर बच्चों का अपहरण कर लेते हैं। ऐसे में किन्नरों के समाज ने सवाल उठाया है की उनकी छवि को बिगाड़ा जा रहा है। साथ ही उनकी मांग है की एक्टर विजय सेतुपति के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
सुपर डीलक्स 29 मार्च को रिलीज हुई है। इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। लेकिन इन सबके बीच हाल में मशहूर सिनेमेटोग्राफर-एक्टर नटराजन सुब्रह्मण्यम उर्फ नैटी ने सुपर डीलक्स की निंदा करते हुए कहा कि वह ऐसी फिल्मों से दूर ही रहना चाहेंगे।
नैटी ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘क्या जिंदगी में शामिल इन छोटी और बेकार चीजों को प्रमोट करना ठीक होगा? मैं इस तरह के मापदंडों से दूर रहना ही पसंद करूंगा। सुपर डीलक्स, हे भगवान ये नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है।’ गौरतलब है की इस फिल्म में एक्टर विजय सेतुपति के अलावा समंथा अक्कीनेनी, फहाद फासिल, रम्या कृष्णन और म्यस्किन ने अहम भूमिका निभाई है।