
Sunny Wayne
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर Sunny Wayne ने आज यानी 10 अप्रेल को Renjini से Guruvayoor temple में शादी कर ली है। Sunny ने Neelakasham Pachakadal Chuvanna Bhoomi, Annayum Rasoolum and Second Show जैसी कई फिल्मों में काम किया हैं। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी हुई।
Sunny Wayne की पत्नी यानी Renjini Kshetra dance school की फाउंडर हैं। उनका ये डांस स्कूल कोची में है। Sunny ने अपनी शादी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'Jus got married'
शादी की तस्वीर में, सनी पारंपरिक वेशभूषा और एक तुलसी माला पहने नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी नीले और सफेद रंग की केरल साड़ी में दिख रही हैं। बता दें कि सनी को मूल रूप से Sujith Unnikrishnan के रूप में जाना जात है। वहीं उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत एक्टर Dulquer Salmaan स्टारर 'सेकेंड शो' से की थी।
Published on:
10 Apr 2019 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
