उनकी ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’ के अलावा और भी कई फिल्में ऐसी ही जिन्होंने रिलीज होते ही कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, लेकिन बेहद ही कम लोग उनकी जिंदगी से जुड़े किस्सों और राज के बारे में जानते हैं। क्या आप बता सकते हैं कि एसएस राजामौली के नाम का क्या मतलब है? नहीं जानते होंगे। कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं।
राजामौली के नाम में लगने वाले एसएस का मतलब Srisaila Sri (श्रीसैला श्री) है। जी हां, ये उनका असली नाम है। उनका पूरा नाम श्रीसैला श्री राजमौली (Srisaila Sri Rajamouli) है। राजामौली को उनके घरवाले नंदी कहकर बुलाते हैं। शायद से लोग ये भी नहीं जानते होंगे कि अपने बहुप्रसिद्ध फिल्म ‘बाहुबली’ में अपना यही निकनेम वो फिल्म के हीरो प्रभास (Prabhas) को देना चाहते थे।
प्रभास के किरदार महेंद्र बाहुबली के शिवड़ू से पहले राजामौली ने नंदी नाम सोचा था। हालांकि, बाद में कुछ कारणों के चलते उन्होंने ये नाम बदल दिया और फिर शिवड़ू नाम रखा। बता दें कि राजामौली के कुछ खास दोस्त उन्हें झक्काना कहकर भी बुलाते हैं। राजामौली साउथ के लिए हमेशा ही एक बहुत मशहूर नाम रहे हैं, लेकिन भारत ने उन्हें पहचाना फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद ही मिला। इस फिल्म ने साउथ के सिनेमा को हमेशा के लिए बदल दिया।
राजामौली के नाम में लगने वाले एसएस का मतलब Srisaila Sri (श्रीसैला श्री) है। जी हां, ये उनका असली नाम है। उनका पूरा नाम श्रीसैला श्री राजमौली (Srisaila Sri Rajamouli) है। राजामौली को उनके घरवाले नंदी कहकर बुलाते हैं। शायद से लोग ये भी नहीं जानते होंगे कि अपने बहुप्रसिद्ध फिल्म ‘बाहुबली’ में अपना यही निकनेम वो फिल्म के हीरो प्रभास (Prabhas) को देना चाहते थे।
यह भी पढ़ें
इस वेब सीरीज से Shah Rukh Khan के लाडले कर रहे डेब्यू!
प्रभास के किरदार महेंद्र बाहुबली के शिवड़ू से पहले राजामौली ने नंदी नाम सोचा था। हालांकि, बाद में कुछ कारणों के चलते उन्होंने ये नाम बदल दिया और फिर शिवड़ू नाम रखा। बता दें कि राजामौली के कुछ खास दोस्त उन्हें झक्काना कहकर भी बुलाते हैं। राजामौली साउथ के लिए हमेशा ही एक बहुत मशहूर नाम रहे हैं, लेकिन भारत ने उन्हें पहचाना फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद ही मिला। इस फिल्म ने साउथ के सिनेमा को हमेशा के लिए बदल दिया।
यह भी पढ़ें