इसलिए नहीं की उन्होंने ऐसी फिल्में दी बल्कि इसलिए की किसी ने सोचा नहीं था कि वो भी दूसरी फिल्मों से सीन कॉपी कर सकते हैं। जी हां, एक दफा राजामौली ने एक बार कहा था कि ‘भावनाएं जितनी मजबूत होंगी, उतनी ही ज्यादा लोग आपकी फिल्म को पसंद करेंगे’। राजामौली ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ‘वो लोगों की भावनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं, न कि उन सीन्स पर जिनको देखने के बाद लोग भौचके हो जाते हैं’, लेकिन इस समय उन पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की बात कही जा रही है और ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ट्वीट पर वायरल हो रही एक वीडियो और उसको शेयर करने वाले लोग कह रहे हैं।
ट्विटर पर यूजर्स द्वारा कुछ हॉलीवुड फिल्मों के सीन्स को साझा किया जा रहा है है, जो हूबहू बाहुबली फिल्म के कुछ सीन्स से मिलते हैं, जिसके बाद लोग अब उन पर कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं ‘यकीन नहीं होता आप भी कॉपी करते हैं’। एक ट्विटर यूजर द्वारा एक वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है, जो साल 2015 में रिलीज हुई ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के कुछ सीन दिखाए गए हैं, जो हॉलीवुड फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून (James Cameron) की सबसे चर्चित फिल्म ‘अवतार’ के कई सीन्स से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में इन सीन्स की तुलना 300, द मिथ, किंग कांग, एवेंजर्स, हरक्यूलिस, द लायन किंग जैसी कई और कई फिल्मों के सीन से की गई है।
यह भी पढ़ें
Dhanush के बाद हॉलीवुड पहुंचे ‘पुष्पराज’! इस फिल्म से Allu Arjun करेंगे विदेशी डेब्यू
ट्विटर पर यूजर्स द्वारा कुछ हॉलीवुड फिल्मों के सीन्स को साझा किया जा रहा है है, जो हूबहू बाहुबली फिल्म के कुछ सीन्स से मिलते हैं, जिसके बाद लोग अब उन पर कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं ‘यकीन नहीं होता आप भी कॉपी करते हैं’। एक ट्विटर यूजर द्वारा एक वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है, जो साल 2015 में रिलीज हुई ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के कुछ सीन दिखाए गए हैं, जो हॉलीवुड फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून (James Cameron) की सबसे चर्चित फिल्म ‘अवतार’ के कई सीन्स से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में इन सीन्स की तुलना 300, द मिथ, किंग कांग, एवेंजर्स, हरक्यूलिस, द लायन किंग जैसी कई और कई फिल्मों के सीन से की गई है।
इतना ही नहीं इन सीन्स में कुछ सीन साल 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के भी हैं। कई यूजर्स ने इस क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और साथ में अगल-अगल प्रतिक्रिया देते हुए कैप्शन लिखे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘ये क्या मजाक है?’। वहीं दूसरा यूजर लिखता है ‘SS Rajamouli’। वहीं एक और यूजर लिखता है ‘आपने जो शोध किया है, वो किसकी रचनात्मकता से ज्यादा प्रशंसनीय है? @ssrajamouli जिसने भी ये वीडियो शेयर किया है उसे सलाम’। एक ने लिखा कि ‘ये तो एक दम सेम ही है’। इस तरह के कई पोस्ट आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें