संजू बॅायोपिक के बाद बदल गई संजय दत्त की किस्मत, अब इन 5 बड़ी फिल्मों से करेंगे शानदार कमबैक
VIDEO VIRAL: टैक्सी की खिड़की पर लटक कर क्या कर रहे हैं इरफान, बीमारी के बीच वीडियो आया सामने
हाल ही में श्री रेड्डी ने कहा कि वो तमिल इंडस्ट्री के सारे राज दुनिया के सामने खोल कर रख देंगी। एक ऑनलाइन चैनल को दिए इंटरव्यू के अनुसार श्री रेड्डी ने इंडस्ट्री के खिलाफ कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, तमिल इंडस्ट्री के कलाकार कास्टिंग काउच के पक्ष में हैं। अपने इन गतिविधियों के लिए सभी हैदराबाद का चुनाव करते हैं।
VIDEO: इस साल इन 5 बड़ी फिल्मों से सिनेमा जगत में कमबैक करेंगे संजय दत्त
उन्होंने बताया कि तमिलनाडू में अपनी इमेज साफ रखने के लिए वह इस तरह की गतिविधियो के लिए तेलंगाना की राजधानी को चुनते हैं। श्री रेड्डी ने बताया कि फिल्म के गाने विदेश में इसलिए शूट किए जाते हैं ताकी फिल्म की एक्ट्रेस से देश के बाहर ‘सेक्सुअल फेवर’ लिया जा सके।
तमिल एक्टर श्रीकांत, राघव लॉरेंस और निर्देशक सुंदर सी पर श्री रेड्डी ने सेक्सुअल फेवर का डिमांड करने का आरोप लगाया। हालांकि अभिनेत्री ने अपने इन आरोपों को सिद्ध करने का कोई साक्ष्य नहीं दिया है।गौरतलब है कि विरोधियों ने उन पर पलटवार करते हुए कहा है कि श्री रेड्डी का यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट है और अगर कुछ सच्चाई है तो वह इसपर वो कानूनी एक्शन लें।