टॉलीवुड

एक्ट्रेस से ‘सेक्सुअल फेवर’ के लिए विदेश में शूट होते हैं गाने, श्री रेड्डी ने फिर खोले कई घिनौने राज!

हाल ही में एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने टॉपलेस होकर इंडस्ट्री में कॉस्टिंग कॉउच को लेकर आवाज उठाई थी। अब एक बार फिर से उन्होंने टॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Jul 21, 2018 / 06:41 pm

Amit Singh

sri reddy

काफी समय से चल रहा कॉस्टिंग कॉउच का विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने टॉपलेस होकर इंडस्ट्री में कॉस्टिंग कॉउच को लेकर आवाज उठाई थी। अब एक बार फिर से उन्होंने टॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

संजू बॅायोपिक के बाद बदल गई संजय दत्त की किस्मत, अब इन 5 बड़ी फिल्मों से करेंगे शानदार कमबैक

VIDEO VIRAL: टैक्सी की खिड़की पर लटक कर क्या कर रहे हैं इरफान, बीमारी के बीच वीडियो आया सामने

 

हाल ही में श्री रेड्डी ने कहा कि वो तमिल इंडस्ट्री के सारे राज दुनिया के सामने खोल कर रख देंगी। एक ऑनलाइन चैनल को दिए इंटरव्यू के अनुसार श्री रेड्डी ने इंडस्ट्री के खिलाफ कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, तमिल इंडस्ट्री के कलाकार कास्टिंग काउच के पक्ष में हैं। अपने इन गतिविधियों के लिए सभी हैदराबाद का चुनाव करते हैं।

VIDEO: इस साल इन 5 बड़ी फिल्मों से सिनेमा जगत में कमबैक करेंगे संजय दत्त

 

sri reddy

उन्होंने बताया कि तमिलनाडू में अपनी इमेज साफ रखने के लिए वह इस तरह की गतिविधियो के लिए तेलंगाना की राजधानी को चुनते हैं। श्री रेड्डी ने बताया कि फिल्म के गाने विदेश में इसलिए शूट किए जाते हैं ताकी फिल्म की एक्ट्रेस से देश के बाहर ‘सेक्सुअल फेवर’ लिया जा सके।

मोटापा बढ़ाने में भूमि से एक कदम आगे निकली फन्ने खां कि ये एक्ट्रेस, 6 महीने में बढ़ाया 20 किलो वजन

करीना-सैफ लॅान्च करेंगे कपड़ों की नई ब्रेंड ‘The House Of Pataudis’, आउटफिट्स में दिखेगा राजघराने का टच

 

sri reddy

तमिल एक्टर श्रीकांत, राघव लॉरेंस और निर्देशक सुंदर सी पर श्री रेड्डी ने सेक्सुअल फेवर का डिमांड करने का आरोप लगाया। हालांकि अभिनेत्री ने अपने इन आरोपों को सिद्ध करने का कोई साक्ष्य नहीं दिया है।गौरतलब है कि विरोधियों ने उन पर पलटवार करते हुए कहा है कि श्री रेड्डी का यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट है और अगर कुछ सच्चाई है तो वह इसपर वो कानूनी एक्शन लें।

‘संजू’ रिलीज के बाद कानूनी मसले में फंसे रणबीर, इस अनजान महिला ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बन सकती थी सलमान की दुल्हन, हाथ मांगने घर तक पहुंच गए थे लेकिन…

Hindi News / Entertainment / Tollywood / एक्ट्रेस से ‘सेक्सुअल फेवर’ के लिए विदेश में शूट होते हैं गाने, श्री रेड्डी ने फिर खोले कई घिनौने राज!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.