इवेंट में विजय देवराकोंडा और चिरंजीवी एक साथ बैठे हुए थे। दोनों ने इस इवेंट में परिवार और करियर से जुड़ी बातों के बारे में जिक्र किया था। इसी बीच विजय देवराकोंडा और चिरंजीवी ने अपनी मिडिल क्लास वाली आदतों पर भी बात किया है। विजय बोले – मेरी जिंदगी बहुत बदल गई है। लेकिन, दिमाग तौर पर मैं अभी भी मिडिल क्लास लड़का हूं। अभी भी मेरी आदत है कि जब शैंपू की बोतल लगभग खाली हो जाती है तो इसमें पानी डाल देता हूं ताकि फेंकने से पहले इसका पूरा इस्तेमाल कर लूं।
यह भी पढ़ें
पंजाबी होकर मुस्लिम से की शादी, नहीं रखतीं रोजा, 24 घंटे खाती हैं खाना
चिरंजीवी ने बताया कि वह ऐसा ही साबुन के साथ भी करते हैं। चिरंजीवी ने बताया- मैं छोटे-छोटे साबुन के टुकड़ों को जोड़ लेता हूं और फेंकने के बजाय इसे एक हफ्ते तक चला लेता हूं। मेरे परिवार को बिजली बर्बाद करने की आदत है। मैं पूरे घर में घूमकर लाइट बंद करता रहता हूं। मनोरंजन की खबरे यहां पढ़ें राम चरण हाल ही में अपनी लाइट्स बंद किए बिना बैंकॉक चले गए थे। मैंने बंद की थी। मैं पानी भी कंजर्व करने पर बहुत ध्यान देता हूं।