scriptराजपाल यादव के बाद चेक बाउंस मामले में इस मशहूर अभिनेता हुई जेल, जानें क्या है पूरा मामला | south superstar mohan babu get one year jail over cheque bounce | Patrika News
टॉलीवुड

राजपाल यादव के बाद चेक बाउंस मामले में इस मशहूर अभिनेता हुई जेल, जानें क्या है पूरा मामला

राजपाल यादव के बाद अब साउथ का ये एक्टर जाएगा जेल, सजा मिलते ही दिया ये रिएक्शन…

Apr 03, 2019 / 11:15 am

भूप सिंह

mohan babu

mohan babu

बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को 8 साल पहले चेंक बाउंस मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी। साल 2010 में राजपाल ने 5 करोड़ का कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने के लिए राजपाल ने चेक दिए थे वो बाउंस हो गए। जिसके बाद मामला अदालत में चला और कोर्ट ने राजपाल यादव को चेक बाउंस मामले में जेल की सजा सुनाई थी। अब एक साउथ सुपरस्टार एक्टर मोहन बाबू को चेक बाउंस मामले में सजा हुई है। दरअसल, अभिनेता मोहन बाबू बीते दिनों वाई एस आर कांग्रेस में शामिल होने की वजह से चर्चा में थे। अब वह एक और विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो हैदराबाद के एक स्थानीय कार्ट ने तेलगू अभिनेता-निर्माता मोहन बाबू को 9 साल पुराने चेक बाउंस मामले में एक साल की सजा सुनाई है।

mohan babu

2010 में दिया चेक हुआ बाउंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहन बाबू ने साल 2010 में चेक दिया था जो बाउंस हो गया है जिसकी एवज में कोर्ट ने उन्हें एक साल की सजा सुनाई है। खबर है कि उन्होंने तेलुगू निर्देशक वाई वी एस चौधरी को 40.50 लाख रुपए का चेक दिया था, जो कि खाते में पर्याप्त रुपए नहीं होने के कारण बाउंस हो गया। जिसके बाद उन्होंने रकम नहीं लौटाई। अब चौधरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हैदराबद की कोर्ट ने मोहन को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है।

mohan babu

कोर्ट ने मोहन बाबू पर लगाया आर्थिक जुर्माना
वाई वी एस चौधरी वकील के मुताबिक, मोहन बाबू को चौधरी की रकम लौटानी होगी। इतना ही नहीं कोर्ट ने सजा के साथ मोहन पर आर्थिक जुर्माना भी ठोका है। वहीं इस पूरे मामले में मोहन ने भी अपनी सफाई पेश कर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस पूरे मामले को प्रोपेगैंडा बताया है।

https://twitter.com/themohanbabu/status/1112993930516160512?ref_src=twsrc%5Etfw

मोहन के पास सुप्रीम कोर्ट का विकल्प
मोहन बाबू ने ट्वीट किया-ये सब जो सुनने को मिल रहा है वह कुछ खास टीवी चैनल्स का प्रोपेगैंडा है। मैं अपने घर हैदराबाद में हूं। इससे पहले इस पूरे मामले पर मोहन बाबू का कहना है कि उनके पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प बाकी है। वह जल्द ही सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / राजपाल यादव के बाद चेक बाउंस मामले में इस मशहूर अभिनेता हुई जेल, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो