इंट्साग्राम पोस्ट करके जताई खुशी
Upasana Kamineni Pregnancy एक्टर राम चरण के लिए साल 2022 बेहद लकी साबित हो रहा है। साल के शुरुआत में ही राम चरण की फिल्म RRR सुपर डुपर हिट हुई और साल के आखिर में पिता बनने की खुशी उन्हें मिली है। चिरंजीवी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ‘आप सबके फेवरेट राम चरण जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं, उनकी पत्नी उपासना प्रेग्नेंट हैं’। चिरंजीवी के बाद रम चरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया कि ‘चिंरजीवी परिवार में खुशियों का माहौल है।’
लग्जरी कारों की हैं शौकीन, करोड़ों में है Deepika Padukone की हर महीने की कमाई
10 साल पहले हुई थी शादी
राम चरण और उपासना की शादी को 2022 में 10 साल पूरे हो चुके हैं यानी की इनकी शादी 2012 में हुई थी। राम चरण साउथ स्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और साउथ के सुपरस्टार में उनकी गिनती की जाती है। आपको बता दें कि दिसंबर 2011 में ram charan और upasana kamineni की सगाई हुई थी। अब दोनों शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। आपको बता दें कि राम चरण और उपासना कक्षा नौवीं से एक-दूसरे के बचपन के दोस्त रह चुके हैं।