टॉलीवुड

RRR फेम एक्टर राम चरण बनने वाले हैं पिता, चिरंजीवी ने बयां कि दादा बनने की खुशी

शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं RRR फेम स्टार राम चरण। मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर करके बताई गुड न्यूज। चिरंजीवी ने दादा बनने की खुशी सोशल मीडिया पर बेहद ही इमोशनल तरीके से खुशी जाहिर की है।

Dec 12, 2022 / 05:14 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Ram Charan

Ram Charan फिल्म RRR और ‘मगधीरा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला अब जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। तेलुगू इंडस्ट्री के आइकॉन और राम चरण के पिता चिरंजीवी ने दादा बनने की इस खुशी को अपने सोशल मीडिया साइट पर बेहद ही इमोशनल तरीके से शेयर किया। हालांकि चिरंजीवी ने जब इस खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो उसके ठीक तुंरत बाद ही राम चरण ने भी अपने पिता की स्टाइल में सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी इस खुशी को सबके साथ बांटा। आपको बता दें कि राम चरण और उनकी वाइफ उपासना की शादी के 10 साल पूरे हो चुके हैं और अब वह दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं। आपको बता दें कि चिरंजीवी ने बेहद ही भावात्मक तरीके से अपने दादा बनने की खुशी को शेयर किया है। उन्होंने भगवान हनुमान की फोटो के ऊपर एक बेहद ही प्यारा सा मैसेज लिखा। पूरे परिवार में जश्न का माहौल छाया हुआ है। फैंस भी राम चरण की इस खुशी से बेहद खुश हैं।

इंट्साग्राम पोस्ट करके जताई खुशी


Upasana Kamineni Pregnancy एक्टर राम चरण के लिए साल 2022 बेहद लकी साबित हो रहा है। साल के शुरुआत में ही राम चरण की फिल्म RRR सुपर डुपर हिट हुई और साल के आखिर में पिता बनने की खुशी उन्हें मिली है। चिरंजीवी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ‘आप सबके फेवरेट राम चरण जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं, उनकी पत्नी उपासना प्रेग्नेंट हैं’। चिरंजीवी के बाद रम चरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया कि ‘चिंरजीवी परिवार में खुशियों का माहौल है।’
यह भी पढ़ें

लग्जरी कारों की हैं शौकीन, करोड़ों में है Deepika Padukone की हर महीने की कमाई



10 साल पहले हुई थी शादी
राम चरण और उपासना की शादी को 2022 में 10 साल पूरे हो चुके हैं यानी की इनकी शादी 2012 में हुई थी। राम चरण साउथ स्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और साउथ के सुपरस्टार में उनकी गिनती की जाती है। आपको बता दें कि दिसंबर 2011 में ram charan और upasana kamineni की सगाई हुई थी। अब दोनों शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। आपको बता दें कि राम चरण और उपासना कक्षा नौवीं से एक-दूसरे के बचपन के दोस्त रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें

51 साल की उम्र में तिसरी बार बेटी के पापा बनें मनोज तिवारी,पत्नी संग शेयर की फोटो

https://twitter.com/KChiruTweets/status/1602229196386103296?ref_src=twsrc%5Etfw
2002 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘इंद्रा द टाइगर’ से फेमस हुए एक्टर चिरंजीवी आज तमिल सिनेमा के मेगास्टार हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके बेटे राम चरण तमिल सिनेमा में पिता की तरह ही बेहतरीन एक्टर हैं। रामचरण ने फिल्म मगधीरा, येवूदा, रंगस्थलम, RRR और ध्रूवा जैसी हिट फिल्में की हैं।

यह भी पढ़ें
Happy Birthday

कंडक्टर से सुपरस्टार ‘रजनीकांत’ तक का सफर

Hindi News / Entertainment / Tollywood / RRR फेम एक्टर राम चरण बनने वाले हैं पिता, चिरंजीवी ने बयां कि दादा बनने की खुशी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.