आर्य समाज मंदिर में अपनाया हिन्दू धर्म
नयनतारा का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ। 18 नवंबर 1984 को बंगलूरू में जन्मीं नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है। नयनतारा उनका फिल्मों के लिए नाम है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2011 में उन्होंने चेन्नई के एक आर्य समाज मंदिर में हिन्दू धर्म अपनाया था।
प्रभुदेवा और सिम्बू से जुड़ा नाम
करियर के शुरूआती दौर में नयनतारा का नाम साउथ के एक्टर सिम्बू ( Simbu ) से जुड़ा। हालांकि यह रिलेशन लम्बे समय तक नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए। इसके बाद एक्ट्रेस का नाम साउथ डांसर, स्टार व निर्देशक प्रभुदेवा ( Prabhu Deva ) से जुड़ा। कहा जाता है कि दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। इससे प्रभुदेवा की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आ गया था।
‘विश्वास नहीं हो तो अकेले जीना बेहतर’
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशंस को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जहां विश्वास नहीं होता, वहां प्यार नहीं पनप सकता है। मैंने अपनी पुरानी रिलेशनशिप को तब तोड़ा जब मुझे अहसास हुआ कि अगर उस पर विश्वास नहीं किया जाएगा तो इससे बेहतर है अकेले रहें।’
तीसरे रिलेशन में एक्ट्रेस
अपने दो रिलेशन फेल होने के बाद नयनतारा ने साउथ निर्देशक विग्नेश शिवन ( Vignesh Shivan ) को डेट करना शुरू किया। पिछले पांच साल से उनकी बॉन्डिंग को देख लगता है कि दोनों का ये सच्चा प्यार है। दोनों का ये प्यार फिल्म ‘नन्नू राउड़ी धान’ से परवान चढ़ा। इसके बाद उनका दोस्ताना गहरे प्यार में बदल गया। साउथ में यह जोड़ी काफी पसंद की जाती है। दोनों अक्सर विदेश यात्राओं में साथ देखे जाते हैं।