
Nayanthara
साउथ फिल्मों की बेहद ही हॉट एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) साउथ की हिट एक्ट्रेसेस में से एक है। बीते दिनों नयनतारा DMK के सीनियर लीडर और जाने माने अभिनेता राधा रवि की वजह से चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, राधा रवि ने नयनतारा पर अभद्र टिप्पणी की थीं। जिसके चलते उनकी काफी निंदा हुई। यही नहीं उन्हें DMK पार्टी से निकाल दिया गया। इस विवाद पर नयनतारा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। वैसे नयनतारा का विवादों से पुराना नाता है। एक बार मंदिर के नियम तोड़ने पर फैंस उनसे काफी नाराज हुए थे।
दरअसल, साल 2009 में नयनतारा पर केरल के ओट्टापालम के निकट किलिकावु अम्मान मंदिर की परंपरा तोड़ने का आरोप लगा था। ये मामला काफी चर्चा में रहा था। मंदिर में नियमों के मुताबिक नयनतारा साड़ी में नहीं बल्कि पहनकर सलवार-कमीज में पहुंच गई थीं। इस पर नयनतारा को प्रशासन और श्रद्धालुओं ने मंदिर में घुसाने से रोक दिया था। एक्ट्रेस की इस बात से नाराज होकर फैंस ने भी उन्हें साड़ियों से भरा बॉक्स गिफ्ट किया था।
गौरतलब है कि राधा रवि ने अभद्र टिप्पणी के बाद नयनतारा ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं पब्लिक स्टेटमेंट जारी नहीं करती हूं क्योंकि मेरा मानना है कि मेरा काम अपने आप बोलेगा। लेकिन, इस मामले में मजबूरन मैं बयान जारी कर रही हूं। सबसे पहले मैं डीएमके पार्टी के अध्यक्ष एमके स्टालिन को उनके उठाए गए बेहतर कदम के लिए धन्यवाद करती हूं की उन्होंने राधा रवि को पार्टी से निकाल दिया। मैं राधा रवि और उन जैसे महिला विरोधियों को ये याद दिलाना चाहती हूं कि उन्हें भी एक महिला ने जन्म दिया है। इस तरह के बयान जारी कर ऐसे मर्दों अपनी मर्दानगी दिखाने की कोशिश करते हैं।
Updated on:
27 Mar 2019 03:33 pm
Published on:
27 Mar 2019 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
