फिलहाल, ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही एक बड़ी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। दरअसल, यूजर्स का कहना है कि फिल्म के कुछ सीन्स को हॉलीवुड वेब सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game Of Thrones) से कॉपी किए गए हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे फोटो-वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, जिनमें दोनों के कुछ सीन्स की तुलना की गई है हाल में फिल्म की प्रमोशन के दौरान फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम से इसको लेकर सवाल भी पूछा गया था।
उनसे पूछा गया कि ‘क्या पोन्नियिन सेलवन तमिल गेम ऑफ थ्रोन्स है?’। इस सवाल का जवाब देते गुए निर्देशक ने बताया कि ‘मुझे लगता है कि गेम ऑफ थ्रोन्स पोन्नियिन सेलवन – I का अंग्रेजी वर्जन है’। साथ ही उन्होनं ये भी कहा कि ‘ये कल्कि कृष्णमूर्ति की बुक्स और जॉर्ज आरआर मार्टिन की किताब की कुछ समान्ताओं से हो सकता है’। ‘पोन्नियिन सेलवन-1’ की कहानी साल 1951 के ‘चोल साम्राज्य’ पर आधारित है, जो कल्कि के साप्ताहिक पत्रिका में दिखाई देती है। ये 5 सीरीज में बांटा गया है, जो 1955 में पब्लिश की गई थी।
यह भी पढ़ें
40 के हुए Ranbir Kapoor! 11 साल छोटी Alia Bhatt के लिए कही ये बात
उनसे पूछा गया कि ‘क्या पोन्नियिन सेलवन तमिल गेम ऑफ थ्रोन्स है?’। इस सवाल का जवाब देते गुए निर्देशक ने बताया कि ‘मुझे लगता है कि गेम ऑफ थ्रोन्स पोन्नियिन सेलवन – I का अंग्रेजी वर्जन है’। साथ ही उन्होनं ये भी कहा कि ‘ये कल्कि कृष्णमूर्ति की बुक्स और जॉर्ज आरआर मार्टिन की किताब की कुछ समान्ताओं से हो सकता है’। ‘पोन्नियिन सेलवन-1’ की कहानी साल 1951 के ‘चोल साम्राज्य’ पर आधारित है, जो कल्कि के साप्ताहिक पत्रिका में दिखाई देती है। ये 5 सीरीज में बांटा गया है, जो 1955 में पब्लिश की गई थी।
इस सीरीज का एक अंग्रेजी वर्जन भी है जो साल 1993 में इंद्र नीलमगम द्वारा लिखा गया था। इसके बाद ही जॉर्ज आरआर मार्टिन (George RR Martin) की ‘ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर’ और ‘ए गेम ऑफ थ्रोन्स’ जैसी किताबें सामने आईं। उनकी ये किताबें साल 1996 में पब्लिश की गई थी। बता दें कि मणिरत्नम की इस फिल्म को देशभर के सिनेमाघरों के साथ-साथ इंटरनेशनल सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, फिल्म के सभी स्टार्स के फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें