टॉलीवुड

‘बाहुबली’ के बाद अब मणिरत्नम ने ‘Game of Thrones’ से कॉपी किए ‘Ponniyin Selvan’ किए सीन! सोशल मीडिया पर मचा बवाल

साउथ इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ का पहला पार्ट (Ponniyin Selvan-1) इसी महीने 30 सितंबर को रिलीज होने वाला है, लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म में दिखाए जाने वाले सीन्स को लेकर बवाल मच गया है।

Sep 28, 2022 / 11:44 am

Vandana Saini

मणिरत्नम ने ‘Game of Thrones’ से कॉपी किए ‘Ponniyin Selvan’ किए सीन!

साउथ इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर मणिरत्नम इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के पहले पार्ट (Ponniyin Selvan-1) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बड़ी बजट की इस मल्टीस्टारर फिल्म से 5 साल बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है। साथ ही फिल्म में साउथ के कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं, जिसमें तृषा, विक्रम, जयराम रवि जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इसी महीने 30 सितंबर को सिनेमाघरों में पैन इंडिया के तरज पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को हिंदी भाषा समेत तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। खास बात ये है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले दिन ही 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
फिलहाल, ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही एक बड़ी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। दरअसल, यूजर्स का कहना है कि फिल्म के कुछ सीन्स को हॉलीवुड वेब सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game Of Thrones) से कॉपी किए गए हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे फोटो-वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, जिनमें दोनों के कुछ सीन्स की तुलना की गई है हाल में फिल्म की प्रमोशन के दौरान फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम से इसको लेकर सवाल भी पूछा गया था।

यह भी पढ़ें

40 के हुए Ranbir Kapoor! 11 साल छोटी Alia Bhatt के लिए कही ये बात

https://twitter.com/hashtag/GameOfThrones?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/PonniyinSelvan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/PonniyinSelvan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उनसे पूछा गया कि ‘क्या पोन्नियिन सेलवन तमिल गेम ऑफ थ्रोन्स है?’। इस सवाल का जवाब देते गुए निर्देशक ने बताया कि ‘मुझे लगता है कि गेम ऑफ थ्रोन्स पोन्नियिन सेलवन – I का अंग्रेजी वर्जन है’। साथ ही उन्होनं ये भी कहा कि ‘ये कल्कि कृष्णमूर्ति की बुक्स और जॉर्ज आरआर मार्टिन की किताब की कुछ समान्ताओं से हो सकता है’। ‘पोन्नियिन सेलवन-1’ की कहानी साल 1951 के ‘चोल साम्राज्य’ पर आधारित है, जो कल्कि के साप्ताहिक पत्रिका में दिखाई देती है। ये 5 सीरीज में बांटा गया है, जो 1955 में पब्लिश की गई थी।
https://twitter.com/hashtag/GOT?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/PS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/PonniyinSelvan1?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस सीरीज का एक अंग्रेजी वर्जन भी है जो साल 1993 में इंद्र नीलमगम द्वारा लिखा गया था। इसके बाद ही जॉर्ज आरआर मार्टिन (George RR Martin) की ‘ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर’ और ‘ए गेम ऑफ थ्रोन्स’ जैसी किताबें सामने आईं। उनकी ये किताबें साल 1996 में पब्लिश की गई थी। बता दें कि मणिरत्नम की इस फिल्म को देशभर के सिनेमाघरों के साथ-साथ इंटरनेशनल सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, फिल्म के सभी स्टार्स के फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

‘Jhalak Dikhla Jaa’ के सेट पर Rohit Shetty ने Niti Taylor और Akash Thapa के डांस का उड़ाया मजाक

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘बाहुबली’ के बाद अब मणिरत्नम ने ‘Game of Thrones’ से कॉपी किए ‘Ponniyin Selvan’ किए सीन! सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.