टॉलीवुड

PHOTOS: लाल रंग के खूबसूरत जोड़े में दुल्हन सी सजी श्रिया सरन, रशियन ब्वॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

PHOTOS: लाल खूबसूरत जोड़े में दुल्हन सी सजी श्रिया सरन, रशियन ब्वॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

Mar 20, 2018 / 11:12 am

Riya Jain

1/5

साउथ और बॅालीवुड इंडस्ट्री में काम कर चुकी मशहूर अभिनेत्री श्रिया सरन ने 12 मार्च, 2018 को रशियन ब्वॉयफ्रेंड एंड्रूय कोसाचीव के साथ शादी की थी । यह शादी गुपचुप तरीके से की गई। शादी की तस्वीरें अब जाकर सामने आईं हैं।

 

2/5

यह शादी मुंबई के लोखंडवाला स्थित घर में रचाई गई। इस फंक्शन में बॉलीवुड की तरफ से केवल मनोज वाजपेयी और शबाना आजमी शामिल हुए थे।

 

3/5

सूत्रों के हवाले से पता चला कि,' यह एक बेहद निजी कार्यक्रम था जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी लोग शामिल थे। सेलेब्रिटी गेस्ट में सिर्फ शबाना आजमी और मनोज वाजपेयी ही शरीक हुए थे।’

 

 

4/5

गौरतलब है कि श्रिया सरन के ब्वॉयफ्रेंड एंड्रूय कोसाचीव नेशनल लेवल टेनिस प्लेयर हैं। दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। यह शादी काफी जल्दी में रचाई गई थी।

 

5/5

वेडिंग फंक्शन से एक दिन पहले प्रीवेडिंग पार्टी रखी गई। इस पार्टी में करीबी रिश्तेदार और परिवार वाले शामिल हुए थे।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Tollywood / PHOTOS: लाल रंग के खूबसूरत जोड़े में दुल्हन सी सजी श्रिया सरन, रशियन ब्वॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.