मुंबई। फिल्म “बाहुबली” बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म के पहले पार्ट को देखने के बाद अब ऑडियंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
खबर है कि फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए 15 सितम्बर से शूटिंग शुरू होगी। इस बारे में लीड एक्टर प्रभास राजू का कहना है, “सैकंड पार्ट के लिए बहुत कुछ शूटिंग हो चुकी है। अब 15 सितम्बर से फिल्म के लिए युद्ध सीन की शूटिंग की जाएगी।”
बाहुबली ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डबॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धूम मचा रही फिल्म एस एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म “बाहुबली” ने 50,000 वर्ग फुट से अधिक का सबसे बड़ा पोस्टर बनाकर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
गौरतलब है कि फिल्म “बाहुबली:द बिगनिंग” ने केवल नौ दिनों में 300 का आंकड़ा पार कर बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिए हैं। फिल्म में प्रभास, राणा डुग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भुमिका निभाई है।