टॉलीवुड

VIDEO: सपना चौधरी का नया गाना ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा’ हुआ रिलीज, देखते ही याद आ जाएंगी काजोल

Haryanvi super dancer Sapna choudhary का नया गाना रिलीज होती की मचा रहा है धमाल।

Apr 19, 2019 / 12:01 pm

Preeti Khushwaha

Sapna Choudhary

स्टेज क्वीन कही जाने वाली Haryanvi super dancer Sapna Choudhary का New Song ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में आपको सपना नए लुक में नजर आ रही हैं। पहली बार जब आप इस सॅान्ग वीडियो में सपना को दखेंगे तो आपको ‘कुछ कुछ होता है’ की काजोल याद आ जाएंगी।

सपना ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा’ गाने में एक कॉलेज गर्ल बनी हैं। वहीं वह इसमें बास्केट बॉल खेलती नजर आ रही हैं। इस गाने को राजू पंजाबी और मोनिका ने गाया है। गाने के बोल ए आई जॉन ने लिखे हैं। यूट्यूब पर अबतक इसे 139,849 बार देखा जा चुका है।

Sapna Choudhary

बता दें कि सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वहीं सपना ने बॉलीवुड फिल्म ‘Dosti Ke Side Effects’ से एंट्री की है। इस मूवी में उन्होंने पुलिसवाली का रोल निभाया है। इसके अलावा वह अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ में आइटम नंबर कर चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / VIDEO: सपना चौधरी का नया गाना ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा’ हुआ रिलीज, देखते ही याद आ जाएंगी काजोल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.