सपना ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा’ गाने में एक कॉलेज गर्ल बनी हैं। वहीं वह इसमें बास्केट बॉल खेलती नजर आ रही हैं। इस गाने को राजू पंजाबी और मोनिका ने गाया है। गाने के बोल ए आई जॉन ने लिखे हैं। यूट्यूब पर अबतक इसे 139,849 बार देखा जा चुका है।
बता दें कि सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी नई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वहीं सपना ने बॉलीवुड फिल्म ‘Dosti Ke Side Effects’ से एंट्री की है। इस मूवी में उन्होंने पुलिसवाली का रोल निभाया है। इसके अलावा वह अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ में आइटम नंबर कर चुकी हैं।