scriptजब सपना चौधरी से हुई चूक, ट्रांसपरेंट कपड़ों ने किया शर्मसार | Patrika News
टॉलीवुड

जब सपना चौधरी से हुई चूक, ट्रांसपरेंट कपड़ों ने किया शर्मसार

जब सपना चौधरी से हुई चूक, ट्रांसपरेंट कपड़ों ने किया शर्मसार

Aug 23, 2018 / 01:36 pm

Riya Jain

sapna chaudhary dance in transparent clothes video viral
1/5

डांसर सपना चौधरी देश की टॅाप डांसर्स में से एक हैं। उन्हें आज पूरा देश जानता है। कभी छोटे कस्बों में लोगों का मनोरंजन करने वाली सपना अब देश की मशहूर पर्सनेलिटी हैं। बता दें हाल में सपना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रान्सपेरेंट कपड़ो के कारण वह ट्रोल की जा रही हैं।

 

sapna chaudhary dance in transparent clothes video viral
2/5

अनजाने में पहने इन कपड़ो के कारण लोग उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

 

sapna chaudhary dance in transparent clothes video viral
3/5

गौरतलब है कि सपना अब बॅालीवुड की ओर रुख कर चुकी हैं। उन्होंने इस साल दो फिल्मों के आइटम सॅान्ग पर डांस किया।

 

sapna chaudhary dance in transparent clothes video viral
4/5

इसके अलावा हाल में सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग 'राम की सू ' रिलीज हुआ है। इस गाने में वह काले लहंगे और नीली चोली में रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं।

 

 

sapna chaudhary dance in transparent clothes video viral
5/5

गौरतलब है कि आजकल सपना अपने मेकओवर के लिए भी चर्चा में रहती हैं। उनके पुराने लुक और अभी के लुक में जमीन-आसमान का अंतर देखा जा सकता है।

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Tollywood / जब सपना चौधरी से हुई चूक, ट्रांसपरेंट कपड़ों ने किया शर्मसार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.