संयुक्ता ने अपने करियर की शुरूआत साल 2016 में आई साउथ की फिल्म ‘किर्रिक पार्टी’ से की थी। अपने अभिनय के साथ साथ एक्ट्रेस टीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिटविला’ का भी हिस्सा बनी। इसके बाद कन्नड़ भाषा में आने वाला शो बिग बॉस सीजन 5वेंऔर 11में भी वो अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरते नजर आईं।
टीवी रियलिटी शो ‘स्प्लिटविला’ के सीजन 11 के दौरान उनका रिलेशन बसीर अली के साथ हुआ। जितने जल्दी इस दोस्ती की शुरूआत हुई उतनी ही जल्दी शो के खत्म होते ही टूट भी गई।
इसके बाद संयुक्ता का नाम सिम्बा और शगुन पांडे के साथ भी जुड़ा था। लेकिन इनके साथ भी एक्ट्रेस की रिलेशन ज्यादा समय तक नही चल सका।
अब संयुक्ता क्रिस नाम के एक विदेशी मॉडल के साथ समय व्यतीत कर रही हैं। अभी हाल ही में वो मॉडल के साथ टूर पर छुट्टियां बिताते नजर आई थीं जिसकी तस्वीरें संयुक्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं।