scriptसमांथा रुथ को मिला नया प्यार, एक्ट्रेस इस फेमस डायरेक्टर को कर रहीं हैं डेट | samantha ruth prabhu dating Citadel Director Raj Nidimoru after ex husband naga chaitanya engagement | Patrika News
टॉलीवुड

समांथा रुथ को मिला नया प्यार, एक्ट्रेस इस फेमस डायरेक्टर को कर रहीं हैं डेट

समांथा रुथ प्रभु अपनी लव लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में बनी हैं। समांथा डायरेक्टर राज को डेट करने की खबरें आ रही हैं।

मुंबईAug 14, 2024 / 03:40 pm

Kirti Soni

Samantha Ruth Prabhu

Samantha Ruth Prabhu

समांथा रुथ के एक्स पति नागा चैतन्या की सगाई के बाद एक्ट्रेस की लव लाइफ चर्चा में आ गई है। दरअसल समांथा रुथ ने साल 2017 में नागा चैतन्या से शादी की थी। शादी के चार साल बाद साल 2021 में कपल का तलाक हो गया था। अब समांथा के एक्स पति नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी सगाई कर ली है। इसी बीच समांथा रुथ की कुछ फोटोज डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।  इन फोटोज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि समांथा रुथ भी एक्स पति के सगाई के बाद मूव ऑन कर रही हैं।

समांथा रुथ डायरेक्टर राज कर रही हैं डेट

रेडिट को एक पोस्ट के मुताबिक समांथा रुथ प्रभु डायरेक्टर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं। खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे के साथ प्यार में हैं। साथ ही समांथा और राज एक साथ वेब शोज में काम भी कर रहे हैं। समांथा ने राज के शो ‘द फैमिली मैन 2’ से ओटीटी डेब्यू किया था और अब वो उनके शो सिटाडेल में नजर आ रही हैं। ‘द फैमिली मैन 2’ में समांथा को काफी पसंद किया गया था। एक्ट्रेस को एक्शन करते हुए देखा गया था। अब सिटाडेल को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं। समांथा और राज की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।

सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य का शादी के चार साल बाद हुआ तलाक

सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2017 में शादी की थी। कपल की जोड़ी को साउथ इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक माना जाता था। समांथा और नागा के शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया। कपल के तलाक का कारण आज तक सामने नहीं आया है। सामंथा रुथ के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने 8 अगस्त, 2024 को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। वहीं सामंथा को भी डेटिंग के लिए कई ऑफर आ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / समांथा रुथ को मिला नया प्यार, एक्ट्रेस इस फेमस डायरेक्टर को कर रहीं हैं डेट

ट्रेंडिंग वीडियो