पिछले साल रचाई थी चैतन्य से शादी
बता दें कि पिछले साल 6 अक्टूबर को हुई नागा चैतन्य और समांथा की शादी सबसे महंगी शादियों में से एक थी। इस शादी में लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। गोवा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के बाद दो रिसेप्शन-चेन्नई और गोवा में हुए थे। शादी के बाद दोनों ने लगभग 40 दिन हनीमून मनाया था।
ऐसे हुई समांथा और चैतन्य की मुलाकात
समांथा और चैतन्य की पहली मुलाकात फिल्म ‘ ये माया चेस्वे‘ के सेट पर 2009 में हुई थी। हालांकि, उस वक्त चैतन्य कमल हासन की बेटी श्रुति हासन को डेट कर रहे थे।
‘यशोदा‘ के नाम से बुलाते हैं समांथा को
समांथा के परिवार और क्लोज फ्रेंड ने उन्हें निकनेम ‘यशोदा‘ से ही बुलाते हैं। समांथा रूथ अब तक ‘ईगा‘ 2012, ‘अनजान‘ 2014, ‘कथ्थी‘ 2014 में काम कर चुकी हैं।
पति के साथ खास जगह पर गई जन्मदिन मनाने
समांथा ने टॉलीवूड कि कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपना जन्मदिन मनाने के लिए वह अपने पति नागा चैतन्य के साथ किसी खास जगह पर गई है। समांथा का ये जन्मदिन बहुत खास है और इन दिनों उनकी फिल्में ‘मेर्सल‘ और ‘रंगस्थलम‘ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
इसलिए आई टाॅलीवुड फिल्मों में
आपको बता दें कि समांथा को टाॅलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक माना जाता है और इन्होंने कई फिल्मों में अपने काम की वजह से नाम कमाया है। आप शायद ही ये बात जानते होंगे कि समांथा ने टाॅलीवुड में कदम क्यों रखा। जी दरअसल, एक वक्त ऐसा था जब समांथा को पैसों की तंगी से गुजर रही थी और उस समय वह कोई भी काम करने को तैयार थी। इसी वजह से उन्होंने टाॅलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और माॅडलिंग शुरू की। माॅडलिंग के समय समांथा पार्ट टाइम जाॅब भी करती थी। एक बार इसी दौरान उन्हें फिल्म का आॅफर मिला जिसके लिए वह तैयार हो गई और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट गई। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। समांथा ने टाॅलीवुड में कदम रखते ही एक्टर सिद्धार्थ को डेट किया, लेकिन स्टोरी ज्यादा समय तक नहीं चली और उसके बाद समांथा ने नागा चैतन्य को डेट किया और उनसे शादी की।