टॉलीवुड

Salaar Box Office Collection: मंगलवार को ‘सालार’ का कलेक्शन बना आंधी, 5वें दिन हुई छप्पर फाड़ कमाई

Salaar Box Office Collection Day 5: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। जानें 5वें दिन का कलेक्शन।

Dec 27, 2023 / 10:45 am

Adarsh Shivam

Salaar Box Office Collection Day 5: सालार ने पांचवें दिन भी किया शानदार कलेक्शन

Salaar Box Office Collection Day 5: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने न केवल अपने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखा है, बल्कि क्रिसमस की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए मंडे को भी तगड़ा कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अपने 5वें दिन, यानी मंगलवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है आइए जानते हैं।
‘सालार’ ने शाहरुख की ‘डंकी’ को भी पीछे छोड़ा
‘सालार’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी धूम मचा रही है। इस एक्शन क्राइम थ्रिलर को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘डंकी’ को भी पीछे छोड़ दिया है और हर दिन करोड़ों का कारोबार कर रही है। फिल्म की कमाई की बात करें तो, ‘सालार’ ने बड़े ओपनिंग के साथ 90.7 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन 56.35 करोड़ का कारोबार किया गया, तीसरे दिन 62.05 करोड़ रहे, और चौथे दिन सोमवार को 46.3 करोड़ का कलेक्शन हुआ। अब ‘सालार’ की रिलीज के पांचवें दिन, मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
जानिए ‘सालार’ ने रिलीज के 5वें दिन कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘सालार’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 23.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘सालार’ का पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 278.90 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने महज तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं पांच दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब ये फिल्म तेजी से 500 करोड़ रुपये के आंकड़ें को पार करने की ओर बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें

‘एनिमल’ ने मंगलवार को बरपाया कोहराम, 26वें दिन का कलेक्शन बना तूफान

‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के बाद, प्रभास ने बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दीं, लेकिन अब उन्होंने ‘सालार’ के साथ शानदार वापसी की है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में और शाहरुख़ खान स्टारर ‘डंकी’ के खिलाफ टफ कंपीटीशन के बावजूद, फिल्म हर दिन अच्छा कलेक्शन कर रही है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Salaar Box Office Collection: मंगलवार को ‘सालार’ का कलेक्शन बना आंधी, 5वें दिन हुई छप्पर फाड़ कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.