
'सालार 2' पर आया बड़ा अपडेट
Bobby Simha Salaar 2: साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहार रच दिया था। फिल्म ने रिलीज होते ही अपनी पूरा बजट कमा डाला था। ऐसे में फिल्म OTT पर भी यही रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। ऐसे में 'सालार 2' को लेकर बॉबी सिम्हा ने एक बड़ा हिंट दे दिया है। एक्टर ने फिल्म के बारे में कई राज खोले हैं उन्होंने बताया है कि पार्ट 2 की शूटिंग कब शुरू होगी।
सालार साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की आंधी ला दी थी। अब डायरेक्टर प्रशांत नील को सालार के दूसरे पार्ट से भी कई उम्मीदे हैं। ऐसे में एक्टर बॉबी सिम्हा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि 'सालार 2' की शूटिंग साल 2024 में शुरू हो सकती है और ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज की जा सकती है। फिल्म को लेकर निर्माता एक अलग तैयारी में जुटे हुए हैं।
'सालार 2' को लेकर ये तय किया जा रहा है कि फिल्म कहां- कहां शूट हो सकती है। इसका पूरा शेड्यूल क्या होगा। कैसे प्री-प्रोडक्शन को फाइनल किया जाएगा। सालार में प्रभास से लेकर श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम भूमिका निभाई थी।
Published on:
04 Mar 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
