29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर ‘सालार’ बनी तूफान, तो Salaar 2 पर आ गया बड़ा अपडेट, जानें रिलीज की पूरी डिटेल्स

Salaar 2 New Update: फिल्म 'सालार' के हिट पर 'सालार 2' पर बड़ा अपडेट आ गया है। आईये जानते हैं फिल्म में इस बार क्या होगा खास और कब होगी रिलीज...

less than 1 minute read
Google source verification
salaar_2_new_update_shooting_start_april_2024_bobby_simha_revealed_after_ott_salaar_blockbuster.jpg

'सालार 2' पर आया बड़ा अपडेट

Bobby Simha Salaar 2: साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहार रच दिया था। फिल्म ने रिलीज होते ही अपनी पूरा बजट कमा डाला था। ऐसे में फिल्म OTT पर भी यही रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। ऐसे में 'सालार 2' को लेकर बॉबी सिम्हा ने एक बड़ा हिंट दे दिया है। एक्टर ने फिल्म के बारे में कई राज खोले हैं उन्होंने बताया है कि पार्ट 2 की शूटिंग कब शुरू होगी।


सालार साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की आंधी ला दी थी। अब डायरेक्टर प्रशांत नील को सालार के दूसरे पार्ट से भी कई उम्मीदे हैं। ऐसे में एक्टर बॉबी सिम्हा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि 'सालार 2' की शूटिंग साल 2024 में शुरू हो सकती है और ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज की जा सकती है। फिल्म को लेकर निर्माता एक अलग तैयारी में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan का अनंत- राधिका की प्री-वेडिंग के बाद आया ये रिएक्शन, बोले- दिखावा

'सालार 2' को लेकर ये तय किया जा रहा है कि फिल्म कहां- कहां शूट हो सकती है। इसका पूरा शेड्यूल क्या होगा। कैसे प्री-प्रोडक्शन को फाइनल किया जाएगा। सालार में प्रभास से लेकर श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम भूमिका निभाई थी।