खबर हैं कि फिल्म की सफलता को देखते है हुए जूनियर एनटीआर ने दीक्षा ली है और करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहने का प्रण लिया है। जूनियर एनटीआर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो भगवा रंग का कुर्ता-पजामा, गले में माला और माथे पर तिलक लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आरआरआर की सक्सेस के बाद फिल्म स्टार राम चरण ने अयप्पा दीक्षा ली थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इन तस्वीरों में सुपरस्टार राम चरण काले कपड़ों में और नंगे पैर दिखे थे। अब जूनियर एनटीआर ने भी हनुमान दीक्षा ली है।
आपको बता दें कि RRR के स्टार राम चरण ने कुछ दिनों पहले अयप्पापा दीक्षा ली थी और अब जूनियर एनटीआर को एक मंदिर में पूजा करते और और दीक्षा लेते देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हनुमान जयंती पर पूजा-अर्चना की और इस दौरान उन्हें भगवा वस्त्रों में देखा गया। उनके ओवरऑल लुक को देखकर कहा जा रहा है कि वे धार्मिक रूप से पूरी तरह ली हुई दीक्षा का पालन कर रहे हैं। सामने आ रही जानकारी की मानें तो वे करीब 21 दिन तक नंगे पैर रहेंगे और सात्विक भोजन करेंगे। वैसे, जूनियर एनटीआर काफी धार्मिक व्यक्ति है और अक्सर वे मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करने जाते रहते हैं। दिलचस्प बात ये है कि जूनियर एनटीआर की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस का सीना खुशी से चौड़ा होना शुरू हो गया है। जिसके बाद फैंस उनकी फोटोज एडिट कर शेयर तक करने लगे हैं।
खास बात ये है कि इससे पहले आरआरआर स्टार राम चरण ने भी अयप्पा दीक्षा लेकर इसी तरह की कड़ी साधना की थी। राम चरण पूरे 45 दिनों के नियमों का पालन कर रहे हैं। याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही आयोजित हुई आरआरआर सक्सेस पार्टी में भी फिल्म स्टार राम चरण नंगे पैर ही स्पॉट हुए थे। फिल्म स्टार ने पार्टी के लिए भी अपने नियमों को नहीं छोड़ा था। जिसे देख फैंस दीवाने होने लगे थे। सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर और राम चरण की ये तस्वीरें एक बार फिर तेजी से वायरल होने लगी है। जिसे देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स एक बार फिर साउथ सितारों से बॉलीवुड फिल्म सितारों की तुलना करने लगे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है कि क्या कभी कोई बॉलीवुड सितारा ऐसे हमारी संस्कृति को पेश करता है। कोई शक नहीं क्यों पूरा हिंदुस्तान दक्षिण भारतीय फिल्मों को देखना पसंद कर रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, राम चरण और आलिया भट्ट भी अहम रोल में हैं। जूनियर एनटीआर निर्देशक प्रशांत नील की आने वाली फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। वहीं जूनियर एनटीआर कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित एक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं, जिसके लिए कुछ वजन कम कर रहे हैं।