टॉलीवुड

इस एडल्ट एक्ट्रेस की बायोपिक में नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, इस तरह की कर रही हैं तैयारियां

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘फुकरे’ फेम ऋचा अपनी अगली बायोपिक की तैयारियों में अभी से जुट गई हैं।

Jul 23, 2018 / 11:38 am

Preeti Khushwaha

richa chadda

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हमेशा ही अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक बार वह सुर्खियों में आ गई हैं लेकिन इस बार वो अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि एक बायोपिक फिल्म को करने के लिए। ऋचा इस बायोपिक के साथ साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। बात दें कि ये बायोपिक साउथ इंडस्ट्री की एडल्ट स्टार शकीला खान के जीवन पर बनने जा रही है। इस फिल्म को करने को लिए ऋचा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

शकीला से मिलने पहुंची बेंगलुरू:
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘फुकरे’ फेम ऋचा अपनी अगली बायोपिक की तैयारियों में अभी से जुट गई हैं। उनकी ये बायोपिक साउथ की बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी शकीला खान पर बन रही है। इस फिल्म को करने के लिए ऋचा ने हां कर दी है। इसी सिलसिले में वह बेंगलुरू में शकीला से मुलाकात करने पहुंची थी। इस दौरान ऋचा ने शकीला से उनकी निजी जिंदगी से लेकर फिल्मी कॅरियर पर लंबी बातचीत की। इस फिल्म में शकीला के जीवन के हर एक पहलू को दिखाया जाएगा।

 

माता पिता की वजह से किया ये काम:
एक इंटरव्यू में शकीला ने बाताया था कि ये काम उन्होंने कभी भी अपनी मर्जी से नहीं किया था। परिवार की जिम्मेदारियां उठाने के लिए उनके माता-पिता ने उनकी कुर्बानी दे दी थी। शकीला ने करीब 22 साल की उम्र में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पहली बार फिल्म ‘प्ले गर्ल्स’ में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने साउथ एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की छोटी बहन का किरदार निभाया था।
शकीला की जिंदगी काफी संघर्षपूर्ण रही है।

शकीला के लिए पहले इन एक्ट्रेसेस के नाम आए थे सामने:
ऋचा के पहले इस फिल्म में शकीला का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और स्वरा भास्कर का नाम सामने आया था। लेकिन फिल्म निर्देशक इंद्रजीत लंकेश को शकीला के रोल के लिए ऋचा चड्ढा ज्यादा फिट नजर आईं। फिलहाल अभी इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / इस एडल्ट एक्ट्रेस की बायोपिक में नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, इस तरह की कर रही हैं तैयारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.